(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चरखी दादरी पुलिस अलर्ट मोड़ पर है। पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ट के दिशा निर्देशानुसार शनिवार को विधानसभा चुनाव के मध्यनजर शहर दादरी में मुख्य चौक -चौराहों से फ्लैग मार्च निकाला गया है। पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस टीम की टुकडी व अर्ध सैनिक बल (स्स्क्च) ने आम नागरिकों को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं स्वतन्त्र रुप से चुनाव प्रक्रिया में पुलिस का सहयोग करने की अपील की।
डीएसपी धीरज कुमार ने बताया कि 01 अक्टूबर 2024 को प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने निश्चित हुए हैं। जिसके सम्बन्ध में चुनाव की घोषणा के उपरांत हरियाणा निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू कर दी है। जिला चरखी दादरी में विधानसभा चुनाव-2024 को शान्तिपूर्ण एवं निष्पक्ष करवाने तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए शनिवार को पुलिस अधिकारियों व अर्ध सैनिक बल (स्स्क्च) के नेतृत्व में थाना शहर दादरी के एरिया में फ्लैग मार्च निकाला। उन्होंने कहा कि मतदाता पूरी निडरता के साथ अपने विवेक व स्वतंत्र रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करें। चाहे शहर हो या फिर देहात, सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए जा रहे हैं । जिला पुलिस के खुफिया विभाग द्वारा संदिग्ध किस्म के लोगों पर तथा सोशल मीडिया पर पूरी निगरानी रखी जा रही है।
डीएसपी चरखी दादरी धीरज कुमार ने बताया कि यह फ्लैग मार्च फव्वारा चौक, झाडु सिहँ चौक, रंगीला हनुमान मन्दिर, कबाडी मार्किट, गउशाला चौक, कबीर नगर, महेन्द्रगढ चुंगी, तिकोना पार्क, पुरानी अनाज मण्डी, लाजपत राय चौक, अम्बेडकर चौका आदि से होकर गुजरा । फ्लैग मार्च का उद्देश्य आमजन में सुरक्षा की भावना पैदा करना है, ताकि वे निर्भय होकर अपना मतदान कर सके। फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस ने लोगों को बिना किसी डर भय के चुनाव प्रकिया में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। फ्लैग मार्च के दौरान आम जन से यह भी अपील की गई है कि मतदान के दौरान अगर कोई व्यक्ति उन्हें प्रभावित करें तो तुरंत उसकी सूचना पुलिस को दें, ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सके। जिला पुलिस की युवाओं से अपील है कि कानून व्यवस्था को बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें और किसी भी प्रकार की अफवाहों में ना आएं।