Charkhi Dadri News : चरखी दादरी से विधायक सुनील सांगवान का किया अभिनंदन

0
83
विधायक सुनील सांगवान का अभिनंदन करते नागरिक।
  • जनता की सेवा के लिए 24 घंटे रहेंगे तैयार: सुनिल सांगवान

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। जनता की सेवा के लिए 24 घंटे रहेंगे तैयार यह बात हल्का दादरी से विधायक एवं पूर्व जेल अधीक्षक सुनील सांगवान ने अपने निवास स्थान पर लोगों से मुलाकात करते हुए कही। सुनील सांगवान ने कहा कि उनके पिता पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान की तरह से जनसेवा में कभी पीछे नहीं हटेंगे।

इस दौरान भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के पूर्व जिला मीडिया प्रभारी संजय कुमार लोहट खरकिया, भाजपा विमुकत घुमंतू एवं अर्धघुमंतू जाति प्रकोष्ठ के जिला संयोजक मुकेश सोढ़ी सिंघिकाट, सुबे सिंह, राजबीर सिंह, बालकिशन, रामधारी आदि ने विधायक सुनील सांगवान को गुलदस्ता भेंट कर उनका अभिनंदन किया तथा उन्हें बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने ने पहले पुलिस विभाग जेल अधीक्षक के पद पर रह कर जन सेवा की अब भाजपा पार्टी से विधायक बन कर हल्का दादरी की जनता की सेवा करते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मिलकर विकास कार्यों को पूरा करवाएंगे। उन्होंने कहा कि विधायक एवं पूर्व एसपी सुनील सांगवान पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान के पुत्र हैं। इसलिए उन्हें प्रशासनिक अनुभव के साथ-साथ राजनीतिक अनुभव भी है जिसका सीधा लाभ भारतीय जनता पार्टी को मिलेगा।

यह भी पढ़ें: Charkhi Dadri News : शमशेर पंचगावा बने सरपंच एसोसिएशन खंड प्रधान