Charkhi Dadri News : ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर के सम्मान में समारोह आयोजित, आप जिला अध्यक्ष ने किया सम्मानित

0
141
Ceremony organized in honor of Olympic medalist Manu Bhakar, AAP district president honored
ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर को सम्मानित करते आम आदमी कार्यकर्ता।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। आम आदमी के जिला अध्यक्ष धनराज कुंडू ने कहा कि हरियाणा की पहचान खेल व खिलाडिय़ों के तौर पर थी, क्योंकि यहां के खिलाडिय़ों ने अपनी मेहनत एवं प्रतिभा के दम पर विश्व भर में हरियाणा का नाम रोशन कर यहां के लोगों को गौरवांवित करने का काम किया था। लेकिन भाजपा सरकार की खिलाड़ी विरोधी नीति व कदम ने खिलाडिय़ों का मनोबल तोडकऱ खेल प्रेमियों को निराश करने का काम किया है। जबकि भाजपा को चाहिए था कि हरियाणा का नाम रोशन करने वाले खिलाडिय़ों को और अधिक प्रोत्साहित करें।

विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं खेल प्रेमियों ने ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर को सम्मानित किया

आप जिला अध्यक्ष सोमवार को ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर के सम्मान में स्थानीय झाडू चौक स्थित श्याम वाटिका में आयोजित समारोह में पहुंचे थे तथा उन्होंने भी मनु भाकर को सम्मानित किया। इस मौके पर विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं खेल प्रेमियों ने ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर को सम्मानित किया। आप जिला अध्यक्ष धनराज कुंडू ने कहा कि मनु भाकर ने अपनी अपूर्व खेल प्रतिभा के दम पर ओलंपिक के इतिहास में एक बार में दो पदक जीतकर अद्वितीय उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने कहा कि मैडल तभी आ सकते है, जब खिलाडिय़ों को मान-सम्मान, उचित प्रोत्साहन, उनके भविष्य की सुरक्षा, प्रतिभा की खोज की नीति लागू होगी। लेकिन भाजपा ने खिलाड़ी हित की सभी नीतियों पर रोक लगाकर उनके दुव्र्यवहार व भेदभाव की नीति शुरू की है, जिस पर अब सिर्फ आम आदमी पार्टी ही रोक लगा सकती है। उन्होंने आप खिलाडिय़ों की मेहनत एवं प्रतिभा की कदर करती है। ऐसे में आप की सरकार बनने पर खिलाड़ी हित में अनेक नीतियां बनाई जाएगी, ताकि खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित कर अन्य युवाओं को भी खेल में भागीदारी करने बारे प्रेरित किया जा सकें।