(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। किसान सेवा सामाजिक समिति डांडमा के सदस्यों ने लड्डू बांटकर अमर बलिदानी भगतसिंह का जन्मदिवस मनाया। कस्बे के जुई रोड़ स्थित किसान भवन में भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष हरपाल भांडवा ने पुष्प अर्पित कर शहीद भगतसिंह को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि शहीदों के बलबूते ही आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं।
आज भी हम आजादी के संघर्षों के दिनों को याद करते हैं तो रूह कांपती है। शहीद भगतसिंह ने पूरे देश में युवाओं को देश के प्रति सच्ची देशभक्ति की और धकेलने का कार्य किया। पूरे देश में लोग आजादी की लड़ाई में शामिल होकर देश सेवा में लगे हुए थे। तभी भगतसिंह ने आजादी की क्रांति को इस प्रकार से उजागर किया कि कोने कोने से इंकलाब जिंदाबाद के नारों के साथ युवाओं में जोश भर दिया।
किसान सेवा सामाजिक समिति डांडमा के अध्यक्ष जितेन्द्र डांडमा ने भगतसिंह के जन्मदिवस पर सभी का लड्डू बांटकर मुंह मीठा करवाया। किसान सेवा सामाजिक समिति द्वारा समय समय पर सामाजिक कार्यक्रम, जागरुकता अभियान, रैली व अन्य प्रोग्राम के जरिए लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जाता है ताकि समाज को बुराईयों व समाज में फैली कुरीतियों को दूर किया जा सके। आधुनिक युग में लोग सिर्फ मोबाइल फोन तक सीमित रह गए हैं और महापुरुषों को भूलने लगे हैं। जितेन्द्र डांडमा ने बताया कि इस प्रकार के देशभक्तों के बलिदानों को हमेशा याद रखा जाएगा।इस अवसर पर भाकियू हरपाल भांडवा, एडवोकेट अनिल मान, सामाजिक कार्यकर्ता जितेन्द्र डांडमा,एडवोकेट अमित आर्य मांढी पिरानू, सुखबीर जगरामबास, अनिल हडौदा कलां,मीर सिंह बेरला, मनदीप बाढडा, संदीप हरिया मांढी आदि मौजूद रहे।