Charkhi Dadri News : गांव चांदवास पहुंची सीबीआई भ्रष्टाचार शाखा की टीम

0
67
CBI corruption branch team reached village Chandwas
रिश्वत के आरोप में हिरासत सेवानिवृत कर्नल को ले जाते सीबीआई कर्मचारी।
  • सीबीआई ने फार्महाऊस पर छापा मारकर साढे 22 लाख की रिश्वत लेता रिटायर्ड कर्नल को रंगे हाथ किया गिरफ्तार

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। सीबीआई टीम ने देर रात्रि गांव चांदवास में एक फार्महाऊस पर छापा मारकर सेवानिवृत कर्नल को 22 लाख की रिश्वत सहित हिरासत में लेकर चंडीगढ रवाना हो गई है। सूचना है कि उक्त सेवानिवृत कर्नल पर उनके पुराने परिचित ने ही एक निजि अस्पताल को पैनल पर रखने की एवज में पैसे की मांग की गई थी। घटना के पास क्षेत्र में हडक़ंप मच गया वहीं स्थानीय पुलिस ने भी सारा मामला बाहर से जुड़ा होने के कारण कुछ भी कहने से बचती रही।

गांव चांदवास निवासी सेवानिवृत कर्नल गांव चांदवास स्थित फार्महाऊस पर रहते हैं जहां देर रात्रि उनके पुराने समय से परिचित एक चिकित्सक ने पहुंच कर पैसे का बैग सौंपा। सीबीआई के अनुसार कर्नल ने तुरंत वह राशी अपने मकान के अंदर रख दी और कुछ ही देर में चार गाडिय़ों में पहुंची सीबीआई की टीम ने दबिश दी तथा मौके से पैसे की बरामदगी की तो सेवानिवृत कर्नल व उनके स्वजनों के होश फाख्ता हो गए। पुलिस शिकायतकर्ता निजि चिकित्सक व पूर्व कर्नल को लेकर बाढड़ा पुलिस स्टेशन में पहुंची तथा रिश्वत केस की एक-एक कड़ी को जोडक़र सारे दस्तावेज तैयार किए तथा दोपहर के समय अधिकारी सेवानिवृत कर्नल को लेकर चंडीगढ के लिए रवाना हो गए शिकायतकर्ता चिकित्सक डा. राजेश कुमार ने चंडीगढ सीबीआई के क्षेत्रीय मुख्यालय में शिकायत की थी वह राजगढ में निजि अस्पताल चलाता है और उसको ईसीएचएस पैनल में रखने के लिए एक पूर्व सैन्य अधिकारी पैसे की डिमांड कर रहा है।

रात करीब साढे 11 बजे टीम ने गांव चांदवास से रिटायर्ड कर्नल को कैश के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया

सीबीआई टीम ने यह मामला भ्रष्टाचार शाखा प्रभारी नरेन्द्र कुमार को सौंप कर जांच शुरु कर दी। टीम ने रिटायर्ड कर्नल को रंगे हाथों गिरफ्तार करने के लिए अस्पताल संचालक को पाउडर लगा पैसों का बैग देकर सेवानिवृत कर्नल के पास भेजने का फूलप्रूफ प्लान तैयार किया और सीबीआई निरीक्षक नरेन्द्र कुमार देर रात्रि शिकायकर्ता चिकित्सक राजेश कुमार को लेकर चार वाहनों में करीब 20 सदस्यीय टीम ने देर रात्रि गांव चांदवास में एक फार्महाऊस पर छापा मारा। रात करीब साढे 11 बजे टीम ने गांव चांदवास से रिटायर्ड कर्नल को कैश के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया।

उसके बाद उसे रात करीब एक बजे बाढड़ा थाने में लाया गया। यहां उनसे वीरवार दोपहर करीब एक बजे तक पूछताछ के बाद सीबीआई की टीम रिटायर्ड कर्नल को अपने साथ चंडीगढ ले गई। इस मामले में सूत्रों द्वारा बताया है कि रिटायर्ड कर्नल सेना में रहते हुए ईसीएचएस पैनल का सदस्य था। मगर अब रिटायर होने के बाद भी वह पैनल के संपर्क है। इसी का फायदा उठाते हुए वह अस्पताल संचालक से इसकी एवज में पैसे की डिमांड कर रहा था। बताया जा रहा है कि सीबीआई की टीम ने चंडीगढ में ही रिटायर्ड कर्नल के खिलाफ केस दर्ज किया है। इसलिए अब भ्रष्टाचारों के आरोपों में घिरे में रिटायर्ड कर्नल के खिलाफ सीबीआई वहीं पर कार्रवाई करेगी।

यह बोले सीबीआई इंस्पेक्टर

इस बारे में सीबीआई इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार से बात की तो उन्होंने बताया कि वे शाम तक चंडीगढ पहुंचेंगे। उसके बाद इस मामले में जो भी कार्रवाई की जाएगी वह ऑनलाइन उपलब्ध करा दी जाएगी। इसके अलावा वे इस मामले में और कुछ नहीं बता सकते। चिकित्सक ने ज्योंही 22 लाख की राशी कर्नल को सौंपी तो वहां पर मकान के पीछे खड़ी सीबीआई की टीम ने उसको पैसे सहित दबोच लिया और कर्नल को राशी के साथ बाढड़ा पुलिस थाने में लाकर सारी रात्रि व दोपहर 12 बजे तक पूछताछ की तथा सारी कागजी कार्यवाही पूरी कर चंडीगढ के लिए लेकर रवाना हो गई।

 

Rewari News : लेबर कोर्ट को लेकर डीसी ने ली अधिकारियों की बैठक

  • TAGS
  • No tags found for this post.