(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष नरेश कुमार के दिशा निर्देश अनुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव संजीव काजला की अध्यक्षता में पैरा लीगल वॉलंटियर (अधिकार मित्रों) के साथ क्षमता निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें रिसोर्स पर्सन रोबिना मान, मीडिएटर रेणु सांगवान, पैनल अधिवक्ता, रचना पैरा लीगल वॉलंटियर एंड उषा सोनी, पैरा लीगल वॉलंटियर (अधिकार मित्रो), चरखी दादरी द्वारा पैरा लीगल वॉलंटियर(अधिकार मित्रों) के अधिकारो के दायित्व के बारे में बताया। सभी रिसोर्स पर्सन ने अधिकार मित्रों को बताया की गरीब व असहाय लोग भी न्याय प्राप्त कर सकें और लोगों के छोटे-छोटे झगड़े परारंभिक सत्र पर ही आपसी बातचीत से सुलझ सके।
इसके लिए नेशनल लीगल अथॉरिटी के दिशा निर्देश पर पैरा लीगल वॉलंटियर (अधिकार मित्रों) तैनात किए गए हैं। इनकी तनाती एक वर्ष के लिए की जाती है। अधिकार मित्र का कार्य गांव-गांव जाकर न्याय के लिए तरस रहे लोगों को त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए उन्हें सही रास्ता बताना है। इसके अलावा अधिकार मित्र जनता के छोटे-छोटे झगड़ों में मध्यस्थता के माध्यम से समझौता करवाने के लिए भी अधिकृत है। इसके साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव संजीव काजला ने बताया की अधिकार मित्रों का कार्य न्याय तक पहुंच में आने वाली बाधाओं को दूर करना। अधिकार मित्रों से अपेक्षा की जाती है कि वह न्याय तक पहुंच में आने वाले बढ़ाओ को दूर करने के लिए आम लोगों और कानूनी सेवा संस्थाओं के बीच की खाई को पाटने के लिए मध्यस्थ के रूप में कार्य करें।