Charkhi Dadri News : सवारियों से भरा ऑटो को बचाने के चक्कर में कैंटर पलटा ड्राइवर और सहायक घायल

0
83
Canter overturns while trying to save auto full of passengers, driver and assistant injured
हाईवे पर पलटा हुआ कैंटर।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। नेशनल हाईवे 334 बी पर गांव भैरवी के पास अचानक से कैंटर के सामने एक सवारियों से भरा ऑटो आ गया, जिसको बचाने के चक्कर में कैंटर पलट गया जिससे ड्राइवर और सहायक घायल हो गए। हाईवे के बीच कैंटर पलटने से वहां लंबा जाम लग गया है। सूचना मिलने पर पुलिस और एनएचएआई की टीम मौके पर पहुंची। कैंटर को बीच हाईवे से हटाकर यातायात को सुचारू किया। हादसा गांव भैरवी के पास नेशनल हाईवे 334 बी पर हुआ।

ऑटो को बचाने के चक्कर में पलटा

मंगलवार सुबह करीब 9 बजे एक आयशर कैंटर बाढड़़ा की ओर से दादरी की ओर आ रहा था। जिसमें सीमेंट के ब्लॉक भरे हुए थे। नेशनल हाईवे 334 बी पर अचानक से कैंटर के सामने एक सवारियों से भरा ऑटो आ गया, जिसको बचाने के चक्कर में कैंटर पलट गया। उस दौरान कैंटर में ड्राइवर और उसका सहायक मौजूद था जिन्हें राहगीरों ने बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों को अधिक चोट नहीं लगी है और उनकी हालत खतरे से बाहर बताई है। फिलहाल उनकी पहचान नहीं हो पाई थी। ब्लॉक हाईवे पर बिखरने से लगा जाम कैंटर के बीच हाईवे पर पलटने के कारण उसके भरे सीमेंट के ब्लॉक हाईवे पर बिखर गए। जिसके कारण वहां यातायात व्यवस्था प्रभावित हो गई। जाम लगने के कारण दादरी से लोहारू की ओर जाने वाली व पिलानी, लोहारू से दिल्ली, दादरी की ओर जाने वाली हरियाणा रोडवेज की बसों सहित दूसरे वाहन जाम में फंस गए।

जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। हाईवे पर जिस प्रकार से कैंटर पलटा है उससे एक बड़ा हादसा हो सकता था। कैंटर सभी टायर आसमान की ओर होने से कैबिन क्षतिग्रस्त हुआ है, वहीं कैंटर के सामने आए ऑटो को भी टक्कर लगने से बच गई। हादसे में कैंटर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है लेकिन फिलहाल जान के नुकसान की सूचना नहीं है।

Charkhi Dadri News : समाधान शिविर के माध्यम से लोगों की समस्याओं का हो रहा निदान