Charkhi Dadri News : कादमा स्कूल में शिविरार्थियों को सर्वांगसुंदर व्यायाम का अभ्यास करवाया

0
130
Campers were made to practice all-round beauty exercises at Kadma School.
शिविरार्थियों को सर्वांगसुंदर व्यायाम करवाते स्वामी सच्चिदानंद।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। आर्यवीर दल चरखी दादरी के तत्वावधान में आज से गांव कादमा के हिंद हाई स्कूल के प्रांगण में व्यायाम प्रशिक्षण एवम् चरित्र निर्माण संस्कार शाखा का शुभारंभ आर्यवीर दल जिला संचालक स्वामी सच्चिदानंद के सानिध्य में हुआ। शाखा के प्रथम दिन व्यायाम शिक्षक नारायण आर्य एवम् राहुल आर्य ने शिविरार्थियों को सर्वांगसुंदर व्यायाम का अभ्यास करवाया। इस अवसर पर स्वामी सच्चिदानंद ने शिविरार्थियों को जीवन में आने वाली बाधाओं में लगातार संघर्ष करने की प्रेरणा करते हुए कहा कि बाधाएं प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में आती हैं ये हम पर निर्भर करता है की हम उन बाधाओं में सकारात्मक रहते हुए अपने जीवन का निर्माण करें या उन से डर कर जीवन में हर मानलें। बाधाएं हमारे जीवन का निर्माण करती हैं हमें कुछ न कुछ सीखा कर जाते हैं।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इंसान को हमेशा अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए, तभी वह इंसान कहलाता है और पशुओं से अलग पहचान बनाता है। जिस प्रकार माता-पिता अपना पूरा जीवन अपने बच्चों का बेहतर भविष्य बनाने में लगा देते हैं और उनका एकमात्र यही उद्देश्य होता है कि उनका बच्चा कुछ भी बनने से पहले एक अच्छा और सच्चा इंसान बने। तभी समाज में उसकी छवि हमेशा साफ बनी रहेगी। ठीक उसी प्रकार बच्चों को भी अपने माता-पिता और परिवार के प्रति अपने कर्तव्य को पूरी निष्ठा और लगन से पूरा करना चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय के प्रशासक राकेश कुमार, प्राचार्य छाजूराम, अध्यापिका सुमन, अध्यापक विनोद व अन्य अध्यापकगण आदि की उपस्थिति रही।