(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा संचालित समर कैम्प के आज पांचवें दिन गांव चांदवास के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में जागरूकता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल मुखिया हरीकिशन राणा द्वारा की गई। प्राचार्य हरीकिशन राणा ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि ऊर्जा का संरक्षण मानव कल्याण के लिए अति आवश्यक है जिस प्रकार से प्राकृतिक संसाधन तेजी से खत्म होते जा रहे हैं वैसे वैसे मानव का जीवन भी खतरे में आता जा रहा है। हमें बिजली, कोयला, पेट्रोल, डीजल और केरोसिन जैसे ऊर्जा संसाधनों को विवेकपूर्ण तरीकों से खर्च करना चाहिए।
इस अवसर पर स्कूल पहुंचे युथ एण्ड ईको क्लब जिला कार्डिनेटर मास्टर प्रीतम सिंह ने कहा कि आधुनिक युग में ऊर्जा का अपना विशेष महत्व है भारत और हरियाणा सरकार द्वारा स्कूलों में अनेकों कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं जिनके माध्यम से छात्र छात्राओं को ऊर्जा संसाधनों के संरक्षण के प्रति जागरूक किया जा सके ताकि भविष्य में आने वाले ऊर्जा संकट से बचा जा सके । क्योंकि आज के युग में हर काम ऊर्जा निर्मित साधनों पर निर्भर हो गये हैं आज का युग मशीनी युग है यदि ऊर्जा का संरक्षण नहीं किया गया तो हमें पर्यावरण के पतन के साथ साथ अन्य बहोत सारे संकटों का सामना करना पड़ेगा जो दैनिक गतिविधियों में बाधक होगा। इस अवसर पर स्कूल मुखिया हरीकिशन राणा, अध्यापक पवन, राजकुमार , जोगेंद्र , कविता मैडम, सुमन व समस्त स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।