(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। कस्बे के सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने लोहारु रोड़ स्थित राजकीय महिला कॉलेज के समीप गीता विधा मंदिर में जामुन का पेड़ लगाकर प्रधानमंत्री की मुहिम एक पेड़ मां के नाम से लगाया।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मार्केट कमेटी चंद्रपाल सांगवान ने कहा कि पेड़ हमे अपने जन्मदिन पर विशेष तौर पर लगाना चाहिए और सभी को प्रेरित करना चाहिए।
युवा समाजसेवी मुनीश बडेसरा ने कहा कि आज वातावरण प्रदूषण हो गया है इसको शुद्ध बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाकर पर्यावरण संरक्षण करना चाहिए। आज देश में लाखों पेड़ लगाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक पेड़ मां के नाम अभियान चलाया जा रहा है और समाचार पत्रों व अन्य सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी भी प्रदूषण मुक्त भारत बनाने के लिए पेड़ लगाने की मुहिम चलाते हैं।
इससे सभी साथियों को लगाकर पेड़ लगाने चाहिए। हमने तीज त्यौहार और अन्य कार्यक्रमों में भी पेड़ पौद्ये लगाने चाहिए। पौद्यारोपण अभियान में किसान नेता ऋषि भांडवा, मा. अतर सिंह मूढ़, सुधीर शर्मा, हवासिंह सैन, सोमवार जगरामबास, ईश्वर सिंह, प्रताप शर्मा इत्यादि मौजूद थे।