Charkhi Dadri News : जन सेवाओं का समाधान हेतु शिविर आयोजित

0
169
Camp organized for solution of public services
आयोजित शिविर के दौरान प्रार्थी अपनी समस्याएं रखते हुए।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की तरफ से आज जिला समाज कल्याण कार्यालय में जन सेवाओं के समाधान के लिए शिविर आयोजित किया गया। जिसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष नरेश कुमार व मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संजीव काजला ने शिरकत की। इस शिविर में 76 से अधिक प्रार्थियों ने मौके पर आकर विभागीय स्कीमों की जानकारी ली व उन द्वारा विभागीय स्कीमों के लिए किए गए ऑनलाइन आवेदनों की जानकारी भी ली। विशेष तौर से पेंशन के संबंध में सेवा लेने के लिए आए 48 प्रार्थियों के नाम पेंशन के लिए जिला समाज कल्याण अधिकारी के कार्यालय में आए हुए थे।

जिनमें दस्तावेज मौके पर ही वैरीफाई कर दिए गए। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री नरेश कुमार एवं सचिव मुख्य न्यायाधीश दंडाधिकारी संजीव कालजा ने कहां की जिले के नजदीक ही सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने के उद्देश्य से यह शिविर का आयोजन किया गया है जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से आयोजित इस शिविर में जिला समाज कल्याण विभाग, समाज कल्याण विभाग, व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की और से हैल्प डैस्क स्थापित कर लोगों को अपनी स्कीमों के बारे में विस्तार से बताया वह उनका मौके पर निवारण भी किया।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं सचिव ने बताया कि प्राधिकरण समय-समय पर लोगों के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन करता रहता है। इस मौके पर जिला समाज कल्याण अधिकारी ने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने लोगों को कानूनी तौर पर जागरूक करने के अलावा जन सेवाओं का भी बीड़ा उठाया हुआ है। शिविर में विवाह शगुन योजना, डॉ. अम्बेडकर मेधावी छात्र योजना के लिए आवेदन करवाने, पेंशन इत्यादि स्कीम के लिए ऑनलाइन आवेदन इत्यादि कार्य किए गए।

Charkhi Dadri News : प्रक्रिया पूरी करके प्रत्येक शिकायत पर होगी कार्रवाई: सांगवान