(Charkhi Dadri News)चरखी दादरी।  उप पुलिस अधीक्षक विनोद शंकर के नेतृत्व में जिला पुलिस द्वारा नशा तस्करी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है वहीं पर जिला पुलिस की और से नशे के सौदागरों द्वारा अर्जित की गई काली कमाई तथा उनके द्वारा सरकारी जमीनों पर किए गए अवैध कब्जों पर भी जिला पुलिस ने स्थानीय प्रशासन के सहयोग से पीला पंजा चलाना शुरू कर दिया है । जिला पुलिस प्रशासन ने आज स्थानीय प्रशासन के सहयोग से शहर दादरी में बाल्मिकी बस्ती में छवि करियाना स्टोर अजय झझरी पुत्र निरंजन, भूपेंद्र करियाना स्टोर मालिक बाला ञ्चबाल किशन के द्वारा अवैध रुप से सरकारी जमीन पर कब्जा करके बनाई गई 2 दुकानों पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया गया ।

पुलिस प्रशासन द्वारा कड़ा एक्सन लिया जाएगा

इस संबंध में विस्तारपुर्वक जानकारी देते हुए विनोद शंकर डीएसपी चरखी दादरी ने बताया कि जिला पुलिस की और से नशा तस्करों पर शिंकजा कसने के लिए जिला पुलिस द्वारा स्थानीय प्रशासन के सहयोग से यह कार्रवाई की गई है और भविष्य में भी नशा तस्करों पर पुलिस प्रशासन द्वारा कड़ा एक्सन लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि नशे का कारोबार करने वालों व उन्हें सरंक्षण देने वालों के खिलाफ पुलिस कडी कार्रवाई करेगी। ड्यूटी मजिस्ट्रेट डॉ सुभाष कुमार के नेतृत्व में भारी पुलिस बल की मौजुदगी में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। अजय झझरी पर 8 अपराधिक मामले व बालकिशन उर्फ बाला पर 5 अपराधिक मामले दर्ज है ।

अपराधी की बेनामी संपत्ति की सूचना दें लोग

उप पुलिस अधीक्षक चरखी दादरी विनोद शंकर ने कहा कि यदि किसी भी व्यक्ति को किसी भी आपराधिक तत्व की बेनामी संपत्ति के बारे में जानकारी है तो वह तुरंत अपने संबंधित थाना प्रबंधक को इसकी सूचना दें, उसका नाम गुप्त रखा जाएगा। इस दौरान ड्यूटी मजिस्ट्रेट डॉ सुभाष कुमार, रूश्व जोगिंदर सिंह नगर परिषद दादरी, सन्दीप कुमार भवन निर्माण निरक्षक दादरी व पुलिस कर्मचारी मौजुद रहे ।