Charkhi Dadri News : बसपा पदाधिकारियों ने तमिलनाडु प्रदेश अध्यक्ष की हत्या मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर च.दादरी में राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

0
134
BSP officials submitted a memorandum to the President in Ch. Dadri demanding a CBI investigation into the murder of Tamil Nadu State President.
राष्ट्रपति के नाम एसडीएम नवीन कुमार को ज्ञापन सौंपते बहुजन समाज पार्टी कार्यकर्ता।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। बहुजन समाज पार्टी की चरखी दादरी जिला इकाई में तमिलनाडु में बसपा प्रदेश अध्यक्ष की हत्या किये जाने से रोष बना हुआ है। सोमवार को स्थानीय पदाधिकारियों ने चरखी दादरी लघु सचिवालय पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम एसडीएम नवीन कुमार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने मांग की है कि तमिलनाडु प्रदेश अध्यक्ष के.आर्मस्ट्रॉग हत्या मामले की सीबीआई जांच करवाई जाए।

जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश खोरड़ा की अगुवाई में ज्ञापन देने पहुंचे बसपा पदाधिकारियों ने अवगत करवाया कि बीते 5 जुलाई को तमिलनाडू में बहुजन समाज पार्टी के कर्मठ एवं समर्पित नेता एवं प्रदेश अध्यक्ष के.आर्मस्ट्रॉग की चेन्नई में आवास के बाहर जघन्य हत्या की गई थी। बहुजन समाज पार्टी हरियाणा प्रदेश  की जिला चरखी दादरी इस इकाई कड़ी निंदा करती है। उन्होंने कहा कि इस घटना से तमिलनाडू सहित पूरे देश में बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं में आक्रोश है। उन्होंने राष्ट्रपति को भेजे ज्ञापन के माध्यम से मांग की है इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जाये और मामले की सीबीआई जांच की जाये। इस दौरान जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश खोरड़ा, सुभाषा नांधा, रोहताश सिंह, सुरेंद्र कुमार, संजय कुमार आदि मौजूद थे।