Charkhi Dadri News : इंसेटिव कटौती को वापस करवाने के लिए बीएसएनएल के पार्टनरों ने किया रोष प्रदर्शन

0
153
Charkhi Dadri News : इंसेटिव कटौती को वापस करवाने के लिए बीएसएनएल के पार्टनरों ने किया रोष प्रदर्शन
बीएसएनएल के उपमंडल अधिकारी को ज्ञापन देते कर्मचारी।

Charkhi Dadri News | प्रविन्द्र सांगवान । बाढड़ा। भारत संचार निगम लिमिटेड के पार्टनरों ने भारत उद्यमी योजना से हुई इंसेटिव कटौती को वापस करवाने के लिए सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया तथा उपमंडल अधिकारी के माध्यम से मुख्य महाप्रबंधक को ज्ञापन भेजकर उनकी मांग को पूरी करवाने की मांग की। बीएसएनएल द्वारा 2 वर्ष में काटे गए नंबरों के लिए काम माह अक्टूबर 2024 में भुगतान किए गए ऊद्यमी प्रोत्साहन की वसूली की है।

जिसका उनके इकरारनामे में कोई उल्लेख नहीं किया गया। यह वसूली कर्मियों के विरोध में है जिसे किसी सूरत में स्वीकार्य नहीं किया जा सकता।वसूली के संबध में कोई सूचना नहीं दी गई है। इस कटौती को तुरंत प्रभाव से वापस नहीं लिया गया तो सभी एकजुटता से सरकारी कामकाज का विरोध करेंगे तथा सभी नए प्रावधान रोकने का फैसला लिया है।

कर्मचारियों ने लंबित मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने की मांग रखी

अगर सरकार नहीं चेती तो बीएसएनएल एफटीटीएच सेवाओं को चलाने के लिए असमर्थ होंगे। कर्मियों ने चेतावनी दी कि अगर भविष्य में बीएसएनएल द्वारा कोई भी वसूली या कटौती संबधित नियम को बिना सूचना लागू की गई तो किसी सूरत में स्वीकार नहीं करेंगे। उन्होंने एकजुटता से सरकार से अविलंब उनकी लंबित मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने की मांग की।

सभी कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया तथा उपमंडल अधिकारी के माध्यम से मुख्य महाप्रबंधक को ज्ञापन भेजकर उनकी मांग को पूरी करवाने की मांग की। उनके अलावा सुनील लोहारू, योगी दादरी, प्रीतम जांगड़ा, लीला रानीला, बलजीत जांगडा, आशीष शयोराण, सुनील पांडवान, प्रदीप कमोद, देवेन्द्र पिचौपा, सुखबीर फरटिया, नवीन झाड़ली इत्यादि मौजूद रहे।

Charkhi Dadri News : श्यामकलां के ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा