(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। पूरे प्रदेश में आगामी 15 जून तक सभी टूटी हुई सडक़ों का जीर्णोद्धार किया जाएगा। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की घोषणा के अनुसार प्रदेश की सभी सडक़ों की हालात के सुधार के लिए रिपोर्ट तैयार कर ली गई है। दादरी जिला में ओवरलोड और अवैध खनन के कारण हो रहे नुकसान को लेकर कड़े कदम उठाए जाएंगे।हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने जिला लोक संपर्क एवं कष्टï निवारण समिति की बैठक में पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह बात कही।
अवैध खनन और वाहनों को लेकर रखी गई शिकायत पर कृषि मंत्री ने कहा कि ओवरलोड कई इलाकों की समस्या है
बैठक में रखे गए कुल 15 परिवादों में से उन्होंने मौके पर ही छ: का समाधान कर दिया और चार शिकायत पर जल्द कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा पांच शिकायतों को अगली बैठक में सुनवाई के लिए लंबित रखा गया है।सडक़ों की मरम्मत को लेकर शिकायतों की सुनवाई करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और सरकार निर्णय लिया है कि आगामी 15 जून तक पूरे प्रदेश की सभी टूटी हुई सडक़ों की मरम्मत करके सुधार किया जाएगा। इसके लिए विभिन्न विभागों के माध्यम से टूटी हुई सडक़ों की रिपोर्ट तैयार करवा ली गई है और उस पर कार्य करने के लिए प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। अवैध खनन और वाहनों को लेकर रखी गई शिकायत पर कृषि मंत्री ने कहा कि ओवरलोड कई इलाकों की समस्या है।
अवैध खनन को लेकर लगातार मॉनिटरिंग करते हुए जाचं जारी रहनी चाहिए
इस पर लगाम लगाने के लिए पुलिस और जिला प्रशासन के अलावा विशेष टीम में भी लगाई गई है। ओवरलोड की समस्या का समाधान करने के लिए विशेष कदम उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि अवैध खनन को लेकर भी कड़ी नजर रखी जा रही है। फिलहाल जिला में अवैध खनन का कोई भी मामला सामने नहीं आया है। मामले में विधायक उमेद पातुवास ने कहा कि उन्होंने स्वयं अवैध खनन का मामला विधानसभा में उठाया था और इसको लेकर लिखित में भी मुख्यालय को शिकायत की है। अवैध खनन को लेकर लगातार मॉनिटरिंग करते हुए जाचं जारी रहनी चाहिए।
बिजली विभाग से संबंधित ट्यूबवेल कनेक्शन का स्थान परिवर्तित करने की शिकायत पर कृषि मंत्री ने विभाग को अगले 7 दिन में समाधान के निर्देश दिए। फर्जी प्रॉपर्टी आईडी बनाकर प्लाट की रजिस्ट्री करने के मामले में उन्होंने कहा कि अगली बैठक में संबंधित मालिक को बुलाया जाए और रजिस्ट्री रद्द करवाने के लिए संबंधित विभाग कोर्ट में मामला डाले। बैंक के द्वारा डिफाल्टर घोषित करने के मामले में ट्रिब्यूनल ने शिकायतकर्ता के पक्ष में फैसला दिया है। इस पर मंत्री ने निर्देश दिए कि निर्धारित समय अवधि में पीडित को मुआवजा दिया जाए और साथ ही उसकी सिबिल को ठीक किया जाए।
विधायक उमेद पातुवास ने कहा कि ऐसे अन्य मामले भी हो सकते हैं, ऐसे में इसकी जांच करना जरूरी है
बैंक खाता से हिस्सा निकालने के एक अन्य मामले में उन्होंने निर्देश दिए की अगले 10 दिन के अंदर शिकायतकर्ता को उनके हिस्से का पैसा उपलब्ध करवाया जाए।बाजरे की फसल को 2 महीने बाद गुणवत्ता के आधार पर रद्द करने और धोखाधड़ी करने के मामले में कृषि मंत्री ने कहा कि शिकायतकर्ता को उसकी फसल के पैसे दिलवाएं और ऐसे अन्य मामलों में भी कार्रवाई की जाए। विधायक उमेद पातुवास ने कहा कि ऐसे अन्य मामले भी हो सकते हैं। ऐसे में इसकी जांच करना जरूरी है। इस पर मंत्री ने नायब तहसीलदार से जांच करवाने के निर्देश दिए। जेएलएन स्कूल के खिलाफ अध्यापकों को वेतन नहीं देने की शिकायत पर मंत्री ने निर्देश दिए कि दो दिन के अंदर अध्यापकों का बकाया वेतन उपलब्ध करवाया जाए।
इस मामले में उपायुक्त मुनीष शर्मा ने कहा कि जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय की ओर से एक रिपोर्ट तैयार करें और स्कूल के खिलाफ कार्यवाही के लिए मुख्यालय को लिखा जाए।आयुष्मान कार्ड को लेकर एक निजी अस्पताल के खिलाफ आई शिकायत को मंत्री ने लंबित रखा है। इस मामले में उपायुक्त मुनीश शर्मा स्वयं दोनों पक्षों से मिलकर रिपोर्ट तैयार करेंगे। अवैध कॉलोनी को लेकर रखी गई शिकायत पर कृषि मंत्री ने निर्देश दिए की मामले की जांच बहुत जरूरी है। उन्होंने उपायुक्त को किसी उच्च अधिकारी से जांच करवाने के निर्देश दिए हैं।
इस पर उपायुक्त ने एसडीएम बाढड़ा को जांच अधिकारी नियुक्त किया है और कहा कि शिकायतकर्ता द्वारा जिला नगर योजनाकार और उनके कार्यालय के जेई के खिलाफ जो आरोप लगाए गए हैं अगर वह सही पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ पुलिस कार्रवाई भी की जाएगी।बैठक में विधायक उमेद पातुवास, जिला परिषद के चेयरमैन मनदीप डालावास, उपायुक्त मुनीश शर्मा, पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा, सीटीएम जितेन्द्र सहित समिति के सदस्य और विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।