(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। खंड कार्यालय बाढड़ा में नीति आयोग के आकांक्षी खंड कार्यक्रम के तहत सम्पूर्णता अभियान का उद्घाटन जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुख्यातिथि प्रदीप कौशिक ने करते हुए कहा कि नीति आयोग की नीतियों के तहत हर क्षेत्र में अग्रणी लाने के लिए हम सबको मिलजुलकर प्रयास कर उनको सिरे चढाना होगा।
नीति आयोग के उद्देश्यों को सफ बनाना सबकी सामूहिक जिम्मेवारी: कौशिक
कस्बे के जुई रोड़ स्थित खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय में बीडीपीओ मनोज कुमार की अध्यक्षता में खंड सतरीय कार्यक्रम का शुभारंभ नीति आयोग द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वीडियो सन्देश के माध्यम से किया गया। बीडीपीओ मनोज कुमार द्वारा आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न विभागों के 40 प्रदर्शन सूचकांकों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस अवसर पर मुख्यातिथि मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुख्यातिथि प्रदीप कौशिक ने आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम सम्पूर्णता अभियान के प्रमुख चार विभागों स्वास्थ, आई सी डी एस, आजीविका मिशन व कृषि विभाग के 6 संकेतकों पर विस्तृत बताते हुए कहा कि द्वारा निर्धारित सम्पूर्णता अभियान को सफल बनाने सम्पूर्णता अभियान में खण्ड बाढड़ा के विभिन्न विभागों के निर्धारित 40 सूचकांकों में से स्वास्थ्य, पोषण, आजीविका मिशन और कृषि विभाग के 6 संकेतकों को प्रथम तिमाही यानी 4 जुलाई से 30 सितंबर तक क्रियांविंत करना है ।
जिसमे प्रसव पूर्व देखभाल एएनसी के लिये पंजीकृत गर्भवती महिलाओं का प्रतिशत, ब्लॉक में लक्षित जनसंख्या के विरुद्ध उच्च रक्तचाप/, मधुमेह के लिये जांच के किये गयव व्यक्तियों का प्रतिशत, आईसीडीएस कार्यक्रम के तहत नियमित रूप से पूरक पोषण ले रही गर्भवती महिलाओं का प्रतिशत, मृदा नमूना संग्रह लक्ष्य के विरुद्ध सृजित मृदा स्वास्थ्य कार्डो का प्रतिशत एवं बाढड़ा ब्लॉक में कुल स्वयं सहायता समूहों के विरुद्ध रिवाल्विंग फंड प्राप्त करने वाले स्वयं सहायता समूहों को शत प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करना है। अत: इस कार्यक्रम का शुभारंभ नीति आयोग द्वारा 4 जुलाई से भारत सरकार के संगत निर्देशों के अनुसार सम्पूर्णता अभियान का लक्ष्य 112 आकांक्षी जिलों और 500 आकांक्षी ब्लॉकों में प्रारम्भ किया जा रहा है। अपने इस ब्लॉक स्तर कार्यक्रम में स्वास्थ्य बाढड़ा ब्लॉक शीघ्रता से इन सूचकांकों पर 30 सितम्बर तक अपने लक्ष्य को पूर्ण कर लेगा इस अभियान को जन सहभागिता के माध्यम से पूरा करना होगा। इसके लिये उन्होंने सम्बंधित विभागों को आवश्यक निर्देश भी दिए। ततपश्चात पोस्टर मेकिंग , एवं विभिन्न विभागों जिसमे आई सी डी एस विभाग की पौष्टिक आहार प्रदर्शनी, एमएसएम ई की लोकल फ़ॉर वोकल की नेकीराम खाद्य प्रस्करण इकाई, स्वयंसहायता समूह की हस्तकला शिक्षा विभाग की बुनियाद प्रदर्शनी एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा शुगर बीपी जांच शिविर का अवलोकन किया गया ।
पोस्टर मेकिंग में स्पर्धाओं को सम्मानित किया
खंड स्तरीय आकांक्षी कार्यक्रम के समापन में बीडीपीओ मनोज कुमार, खण्ड शिक्षा अधिकारी जलकरण, नीति आयोग के मणि प्रकाश द्वारा पोस्टर मेकिंग में राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय विद्यार्थियों को प्रथम एवं एकलव्य विद्यालय को द्वितीय पुरुस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत मे मणिप्रकाश एबीपी फेलो नीति आयोग ने सभी आगन्तुको का आभार व्यक्त किया तथा नि:शुल्क पौधे वितरित किये गए। कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के स्टेट अवार्डी डॉ हरपाल आर्य ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर बुनियाद मुहिम के शिक्षक तरुण कुमार, जल करण खण्ड शिक्षा अधिकारी, शिवांशु मिश्रा डी पी एम हरियाणा आजीविका मिशन, खुर्शीद अहमद आईईसी विशेषज्ञ अटल भू जल ओमकार भू जल विशेषज्ञ अटल भू जल, सुनीता सांगवान खण्ड महिला एवं बाल विकास अधिकारी, अजय भामा खण्ड कृषि कल्याण अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग से डॉ अभिषेक, वीरेंद्र सिंह शिक्षा विभाग से सुरेंद्र पाल ने भी अपने अपने विभाग से संबधित जानकारी के महत्वपूर्ण विचार रखे कार्यक्रम में सभी ग्राम सचिव, आंगनवाड़ी वर्कर, स्वास्थ विभाग के कर्मचारी, स्वयं सहायता समूहों के सदस्य भी उपस्थित रहे ।