Charkhi Dadri News : गांव खेडी बूरा के मुक्केबाज हेमंत सांगवान ने यूएसए अमेरिका में जीता गोल्ड

0
90
Boxer Hemant Sangwan of village Khedi Bura won gold in USA
गोल्ड विजेता मुक्केबाज हेमंत सांगवान।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। गांव खेडी बूरा के मुक्केबाज हेमंत सांगवान द्वारा अंडर 19 वल्र्ड चौम्पियनिशप यूएसए अमेरिका के कोलोराडों में गोल्ड मैडल जीत कर पूरे प्रदेश व क्षेत्र के नाम को संसार में रोशन किया गया है। इस बडी स्पर्धा में 90 किलोग्राम भारवर्ग के तहत अपनी चुनौती रखी थी। हेमंत सांगवान की इस उपलब्धि पर क्षेत्र के मौजिज लोगों व खेल से जुड़े हुए दिग्गजों ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान। उम्मीद जताई कि आगे भी वो लगातार विश्व स्तर पर युवा हरियाणा व देश के नाम को रोशन करेगा व इंटरनेशन प्रतियोगिताओं में पदक लाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगा।

हेमंत ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए अमेरिका में भी भारत का तिरंगा शान से उंचा किया

कोच हितेश देशवाल ने बताया कि यूएसए में गत 25 अक्टूबर से 3 नंवबर तक यह इंटरनेशल चौम्पियनिशप आयोजित की गई थी। हेमंत ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए अमेरिका में भी भारत का तिरंगा शान से उंचा किया। उन्होंने बताया कि पहले मुकाबले में इटली के बाक्सर को एकतरफा 5-0 से मात दी। दूसरे मैच में कोरिया के मुक्केबाज को भी एकतरफा मात दी। खिताबी बाउट में उसने यूएसए के खिलाडी को शानदार तरीके से मात देते हुए 4-1 से जीत हासिल कर देश के लिए गोल्ड मैडल जीता है।

इस उपलब्धि पर हरियाणा मुक्केबाजी प्रधान सतपाल संधू, कोषाध्यक्ष प्रवीन गहलोत, जिला मुक्केबाजी प्रधान सोमबीर अहलावत, मुख्य संरक्षक सूरजभान,ओमबीर हुड्डा,अर्जुन अवार्डी जयभगवान, दिनेश, मंजीत डीपीई, पिता विनोद सांगवान, ताऊ सुखबीर प्रधान, ताऊ प्रीतपाल सांगवान, चाचा राकेश सांगवान, देवव्रत सांगवान, रविन्द्र सांगवान, मुकुल सांगवान, हिमांशु सांगवान, पूर्व सरपंच जोगेन्दर सिंह और समस्त ग्रामवासियों की तरफ से कोच हितेश देशवाल तथा मुक्केबाज हेमंत को आशीर्वाद देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

यह भी पढ़ें : Charkhi Dadri News : अग्रोहा धाम में 10 नवंबर को विशाल वार्षिक मेला में देश भर से लाखों लोग भाग लेंगे: बजरंग गर्ग