Charkhi Dadri News : मानव जीवन में रक्तदान जरूरी : शयोराण

0
47
Blood donation is essential in human life: Sheoran
रक्त दान मुहिम में शामिल होकर रक्त दान करती प्रो. सविता शयोराण धनासरी।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। नियमित रक्तदान दूसरों के जीवन को बचाता है और स्वयं को स्वास्थय लाभ प्रदान करता है। यह बात मॉडल दादरी जिला बनाओ संगठन और फ्रेश गो आयुर्वेदा प्राइवेट लिमिटेड छिल्लर द्वारा आयोजित शिविर में स्वयं रक्तदान करने के बाद प्रो. सविता श्योराण धनासरी ने कहा कि रक्तदान एक ऐसा महान कार्य है जो न केवल दूसरों के जीवन को बचाता है, बल्कि दाता के लिए भी कई स्वास्थ्य लाभ प्रदान करता है। रक्तदान का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह दूसरों की जान बचाने में सीधा योगदान देता है।

दुर्घटनाओं, सर्जरी, और विभिन्न रोगों से पीडि़त लोगों को रक्त की जरूरत होती है, और रक्तदान से यह आवश्यकता पूरी होती है। नियमित रक्तदान से दाता के हृदय स्वास्थ्य में सुधार हो सकता है। यह रक्त में लोहे की मात्रा को संतुलित करने में मदद करता है, जिससे हृदय रोगों का खतरा कम होता है। एक यूनिट रक्तदान से लगभग 650 कैलोरी बर्न होती है, जिससे अतिरिक्त कैलोरी बर्न करके शरीर का वजन नियंत्रित रखने में मदद मिलती है । रक्तदान के बाद, शरीर में नई रक्त कोशिकाएं बनने की प्रक्रिया शुरू हो जाती है। यह शरीर के लिए स्वस्थ रक्त कोशिकाओं के निर्माण को प्रोत्साहित करता है। रक्तदान से दूसरों की मदद करने का जो सुखद एहसास होता है, वह मानसिक स्वास्थ्य को भी सुधारता है। यह तनाव और चिंता को कम करने में मदद करता है। इसके विपरीत रक्तदान से किसी प्रकार का नुकसान नहीं होता है।

प्रो. श्योराण ने बताया कि इतने अधिक फायदे होने के बावजूद विभिन्न भ्रांतियों के चलते दुनियाभर, विशेषकर भारत, में रक्तदान की दर काफी कम है। देश में सालाना 1.5 करोड़ यूनिट रक्त की आवश्यकता है हालांकि ब्लड डोनेशन कैंप और अन्य माध्यमों से केवल एक करोड़ यूनिट ही प्राप्त हो पाती है जिस कारण प्रतिदिन हजारों लोगों को जीवन से हाथ धोना पड़ता है। उन्होंने ग्रामीण अंचल में रक्तदान जैसा सराहनीय कार्य करने हेतु मॉडल दादरी जिला बनाओ संगठन और फ्रेश गो आयुर्वेदा प्राइवेट लिमिटेड छिल्लर की सरहना की।