(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। दिवंगत प्रदेश कृषि मंत्री सुरेंद्र सिंह की स्मृति में माडल दादरी जिला बनाओं संगठन द्वारा नगर के हारट्रोन कम्प्यूटर सेंटर परिसर तथा लांबा कोहलवास, सांवड, बौंद में मेडिकल तथा रक्तदान कैंप लगाए गए। अध्यक्षता कृष्ण कुमार, बनवारी लाल, निरंजन लाल, भरत सिंह परमार ने की। मुख्य अतिथि विकास भारद्वाज, हरीश जोगी, कृष्ण सिंह परमार, चंद्रदेव सैन रहे। विधिवत आरंभ करवाते हुए संगठन के कामों की तारीफ की। इस कडी का 1261, 1262वां मेडिकल तथा 1131 व 1132वें रक्तदान कैंप रहे।
एम्स बाढसा की टीम ने 54 यूनिट ब्लड एकत्रित किया रक्तदाताओं को बैज लगाए, प्रमाण पत्र बांटे। मेडिकल शिविरों में 298 के आंख व सामान्य रोग जांचे, दवा वितरण किया गया। चिकित्सीय टीम प्रवीन, नवीन, साक्षी, मोनिका, जीवन, बीके गुप्ता व सहयोगियों ने सेवाएं दी।
सफल आयोजन के लिए सभी का आभार जताते हुए युवा विंग अध्यक्ष अधिवक्ता अनिलबलवान साहू ने कहा कि देश व प्रदेश के लिए सकारात्मक येागदान देना हर एक युवा के जीवन का लक्ष्य होना चाहिए, इसकी शुरूआत अपने आसपास के जरूरतमंदों के सहयोग से करे जैसे कि इन दिनों बच्चों के एडमिश हो रहे है तो किसी गरीब विद्यार्थी को उसकी पुस्तके आदि दिला कर सहयोग कर सकते हैं।मौके पर प्रीतम यादव, बारू सिंह, छतर सिंह, दिनेश, कुलदीप, निरंजन, तरूण, मयंक, प्रदीप, हितेश, नवजीत, कृष्ण, मास्टर प्रेम सिंह, ओमपाल, संतोष, हरेंद्र, प्रीतम पाल, राजेंद्र चौहान, सुरेश, इंद्रवेश, गगन थे।