Charkhi Dadri News : सैनिकों के लिए रक्तदान शिविर 21 को कान्हड़ा में, सामाजिक संगठन करेंगे सहयोग

0
316
Blood donation camp for soldiers on 21st in Kanhra, social organizations will cooperate
रक्दान के लिए युवाओं को जागरूक करते अमित जाखड।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। आगामी 21 जुलाई को कान्हड़ा में सेना की मेडिकल टीम द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर को लेकर शिविर की संयोजक टीम द्वारा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में रक्तदाताओं और सामाजिक संस्थाओं से मुलाकात कर रक्तदान शिविर में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया।

इस शिविर में 500 यूनिट का लक्ष्य रखा गया

टीम सदस्य अमित जाखड़ ने बताया कि 21 जुलाई को भारतीय सेना द्वारा संचालित यह रक्तदान शिविर श्रीराम पब्लिक स्कूल कान्हड़ा में आयोजित किया जा रहा है। इस शिविर में 500 यूनिट का लक्ष्य रखा गया है। इसको लेकर गांव बिलावल, अटेला, बरसाना, डोहका, कालूवाला और हड़ौदी में संपर्क अभियान चलाया गया। कालूवाल स्टेडियम स्थित खेल नर्सरी में भी युवाओं से मुलाकात कर रक्तदान शिविर के लिए आमंत्रित किया गया।

शिविर को लेकर युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिला

शिविर को लेकर युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिला। काफी युवाओं ने पहली बार रक्तदान के लिए सहमति दी और कहा कि सेना के जवानों के लिए रक्तदान से शुरुआत गौरव का विषय है। संयोजक टीम सदस्य हरपाल आर्य ने बताया कि रक्तदान शिविर के लिए जिले के विभिन्न संगठन स्वेच्छा से सहयोग के लिए आगे आए हैं। इसमें मुख्य रूप से सरला की पाठशाला, वंचित जनजागृति मंच झोझू, रक्तवीर परिवार दादरी, कैप्टन जिले सिंह एकेडमी, आर्यन कोचिंग सेंटर, युवा जनहित ट्रस्ट बाढड़ा, प्रयास एक कोशिश सामाजिक संगठन लोहारू, ग्रामीण लाइब्रेरी बिलावल, राही एसोसियेशन, स्वामी दयाल सेवा समिति, बालानाथ योगा आश्रम व अन्य संगठनों ने रक्तदान शिविर में बढ़चढकर भाग लेने और सहयोग हेतु सहमति जताई है।

सेना के इस शिविर को ध्यान में रखते हुए सामाजिक संस्था सरला की पाठशाला द्वारा बाढड़ा में 18 जुलाई को प्रस्तावित रक्तदान शिविर स्थगित कर दिया गया है। इस अवसर पर अशोक सांगवान अटेला, सुरेंद्र बरसाना, अमरजीत, जगबीर चांदनी आदि उपस्थित रहे।