Charkhi Dadri News : कान्हड़ा में सैनिकों के रक्तदान शिविर आज, खिलाड़ी भी करेंगे रक्तदान

0
158
Blood donation camp for soldiers in Kanhra today, players will also donate blood
रक्तदान शिविर की तैयारियों पर चर्चा करते एमच्योर कबड्डी एसोसिएशन महासचिव कुलदीप दलाल, अमित जाखड़।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। देश की सीमा की रक्षा के लिए तत्पर रहने वाले वीर सैनिकों के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन उनके  योगदान और बलिदान के लिए आभार जताने की अच्छी पहल है।यह बात एमेच्योर कबड्डी एसोसिएशन हरियाणा के महासचिव कुलदीप दलाल ने कान्हड़ा के सैनिक रक्तदान शिविर की आयोजक टीम के साथ समीक्षा बातचीत में कही।

शिविर के संयोजक अमित जाखड़ ने निमत्रण देते हुए बताया कि कारगिल विजय दिवस की समृति में रविवार 21 जुलाई को श्रीराम पब्लिक स्कूल कांहडा में आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर के लिए आयोजक टीम ने एमेच्योर कबड्डी एसोसिएशन हरियाणा के महासचिव कुलदीप दलाल से मुलाकात की और रक्तदान शिविर के लिए आमंत्रित किया।

कारगिल विजय दिवस को समर्पित इस शिविर में सेना की मेडिकल टीम द्वारा यह शिविर संचालित किया जायेगा जिसमें चरखी दादरी जिले के 500 के लगभग युवा रक्तदान कर सैनिकों के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट करेंगे।

इस अवसर पर निमंत्रण के लिए धन्यवाद देते हुए कुलदीप दलाल ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन सामाजिक जागरूकता पैदा करने वाले होते हैं। सैनिकों के लिए इस आयोजन में कबड्डी एसोसिएशन का पूर्ण रूप से सहयोग रहेगा और शिविर में काफी संख्या में खिलाड़ी भागीदारी करेंगे।

इस अवसर पर सुंदरपाल फ़ौगाट ने बताया कि रक्तदान शिविर में चरखी दादरी जिले की एक दर्जन से अधिक संस्थाएं पहले ही इस रक्तदान शिविर के लिए आगे आ चुकी हैं और आसपास के क्षेत्र में आयोजित होने वाले रक्तदान शिविरों को सैनिकों के लिए होने वाले रक्तदान शिविर के समर्थन में पहले ही स्थगित कर चुके हैं। इस अवसर पर आयोजक टीम से हरपाल आर्य और बिशन सिंह आर्य भी उपस्थित रहे।