(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। बाढड़ा के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में खंड स्तरीय सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन किया गया। इसमें खंड बाढड़ा के राजकीय स्कूलों के 250 से अधिक बच्चों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता के नोडल अधिकारी प्राचार्य नरेश तोमर ने बताया कि इस खंड स्तरीय सांस्कृतिक महोत्सव में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमें जिला स्तर पर भाग लेंगीं। कार्यक्रम का शुभारंभ आयोजन समिति द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया।

इस सांस्कृतिक महोत्सव में कक्षा 5 से 8 और 9 से 12 वर्ग में कुल 6 विधाओं ग्रुप डांस, सोलो डांस फोक, रागनी, स्किट, सोलो म्यूजिक और सोलो डांस प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हरियाणवी संस्कृति और सामाजिक मुद्दों पर आधारित ग्रुप डांस और रागनियों की धूम रही और दर्शकों की सर्वाधिक तालियां बटोरी। प्रतिभागियों द्वारा अपनी नृत्य की प्रस्तुतियों के माध्यम से बेटी बचाओ का संदेश दिया वहीं रागनिओं में भगत सिंह की शहादत को याद किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे सांस्कृतिक महोत्सव के जिला नोडल अधिकारी डॉ सतीश साहू ने प्रतिभागियों को मंच पर प्रस्तुतियों से संबंधित जानकारी प्रदान की और खंड व जिला स्तर पर मिलने वाली पुरस्कार राशि से अवगत करवाया।

खंड स्तरीय सांस्कृतिक महोत्सव में मुख्यातिथि को सम्मानित करते स्कूल मुखिया व उपस्थित अभिभावक।

उन्होंने बताया कि खंड स्तर पर समूह टीम को प्रथम स्थान के लिये 3 हज़ार, दूसरे स्थान के लिये 2500 हज़ार रुपए और तीसरे स्थान के लिये 2 हज़ार रुपए की राशि प्रदान की जायेगी। एकल टीम को 2 हज़ार रुपए प्रथम स्थान के लिये, 1500 दूसरे स्थान और 1 हजार तीसरे स्थान के लिये प्रदान किए जाएंगे। प्रतियोगिता के परिणामों से अवगत करवाते हुए हरपाल आर्य ने बताया कि दोनों वर्गों में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हड़ौदी और मेज़बान स्कूल राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल बाढड़ा के प्रतिभागियों का दबदबा रहा। कक्षा 5 से 8 वर्ग में स्किट में प्रथम स्थान पर हड़ौदी, हरियाणवी समूह नृत्य में जगरामबास, रागनी में कन्या स्कूल बाढड़ा, सोलो डांस में हडौदी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कक्षा 9 से 12 वर्ग में हडौदी स्कूल ग्रुप डांस और सोलो डांस में प्रथम रहा। रागनी में द्वारका और स्किट में कन्या स्कूल बाढड़ा की टीम विजेता रही। इस अवसर पर प्राचार्य जयवीर, हरिकिशन राणा, प्रीतम कुमार, कर्ण सिंह, रेखा, खंड कार्यालय से सतीश कुमार, राजेश कुमार, नरेंद्र, निर्णायक मंडल में सोमबीर जगरामबास, दारा सिंह, बलवंत, सोमबीर बाढड़ा, मनोज कुमार, मदन सिंह, प्रमिला इत्यादि मौजूद रहे।