(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। मंगलवार को बाढड़ा के खंड शिक्षा अधिकारी जलकरण ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हड़ौदी, डूडीवाला नंदकरण, डूडीवाला किशनपुरा और बिलावल के स्कूलों का औचक निरीक्षण किया।
बीईओ ने इन स्कूलों में शिक्षण स्तर की जांच के साथ-साथ भौतिक सुविधाओं की भी जाँच की। इसके अलावा प्राथमिक कक्षाओं में पहुँचकर एफएलएन सम्बंधित निरिक्षण भी किया। सर्वप्रथम हड़ौदी स्कूल में पहुँच कर प्रार्थना सभा में हिस्सा लिया। इसके पश्चात डूडीवाला नंदकरण और किशनपुरा में 10वीं और 12वीं के छात्रों से बातचीत कर शैक्षणिक स्तर की जाँच की गई।

छात्रों को बोर्ड परीक्षाओं के लिए गत वर्ष के प्रश्न पत्रों के आधार पर अतिरिक्त समय देते हुए तैयारी करने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान पहली, दूसरी और तीसरी कक्षाओं का निपुण हरियाणा मिशन के अंतर्गत एप के माध्यम से छात्रों का अवलोकन भी किया गया। इस अवसर पर बीईओ द्वारा अध्यापक डायरी, सफाई व्यवस्था, पुस्तकालय और विज्ञान कक्ष को भी जाँचा गया।निरिक्षण के दौरान पेयजल और शौचालय सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने के निर्देश भी सम्बंधित प्राचार्यों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये। खंड शिक्षा अधिकारी द्वार इस अवसर पर स्टॉफ सदस्यों की मीटिंग लेकर बोर्ड कक्षाओं के लिए विशेष प्रयास करने पर बल दिया वहीं कक्षा पहली से तीसरी के लिए निर्धारित दक्षताओं की प्राप्ति के लिए वर्कबुक के समुचित प्रयोग पर बल दिया।

यह भी पढ़ें : Charkhi Dadri News : आध्यात्मिक सशक्तिकरण से ही हम स्वस्थ व स्वच्छ समाज का निर्माण कर सकते हैं: एसडीएम मनोज कुमार