Charkhi Dadri News: खंड शिक्षा अधिकारी बाढड़ा ने किया स्कूलों का औचक निरीक्षण

0
222
Block Education Officer conducted surprise inspection of schools

बाढड़ा: खंड शिक्षा अधिकारी बाढड़ा जलकरण ने शुक्रवार को खंड राजकीय उच्च विद्यालय डालावास का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने शिक्षकों से विद्यालय में पठन-पाठन की स्थिति और अन्य व्यवस्थाओं को जाँचा और उनमें सुधार लाने सहित अन्य निर्देश दिए।
ग्रीष्मकालीन अवकास के पश्चात शिक्षण कार्य सुचारू रूप से चले इसके लिए बीईओ द्वारा विद्यालयों का निरन्तर निरीक्षण किया जा रहा है,। इसी क्रम में शुक्रवार को डालावास स्कूल में पहुँचकर बीईओ जलकरण ने कक्षाओं का निरीक्षण कर छात्रों से बातचीत कर शिक्षण कार्य की प्रगति का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने शिक्षकों से छात्रों की शत प्रतिशत उपस्थिति के लिए कहा कि जो बच्चे विद्यालय नहीं आते हैं उसके घर जाकर अभिभावकों को प्रेरित करें। विद्यालय में उपस्थिति बढ़ाने के लिए शिक्षकों को बच्चों तथा अभिभावकों से संपर्क रखना जरूरी है। निरीक्षण के दौरान कंप्यूटर लैब, पेयजल और शौचालय व साफ़-सफ़ाई का जायज़ा लिया। बीईओ ने इस अवसर पर निर्देश देते हुए कहा कि बारिश के मौसम में पानी की टंकियों की सफ़ाई पर अतिरिक्त ध्यान देने की आवश्यकता होती है। इस अवसर पर बीईओ ने स्टाफ की मीटिंग भी ली और शिक्षण कार्य को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।अध्यापकों को विद्यालय में छात्र संख्या बढ़ोतरी के लिए प्रयास करने के लिया कहा। इस अवसर पर खंड कार्यालय से सतीश कुमार, राजेश, नरेंद्र आदि उपस्थित रहे।