Charkhi Dadri News : भाजपा की हरियाणा से विदाई तय: बलवंत

0
183
BJP's departure from Haryana certain: Balwant
ग्रामीणों से मिलते बलवंत फोगाट।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। कांग्रेस में जिस प्रकार से लगातार बडे से बडे दिग्गजों की एंट्री हो रही है यह देखकर बीजेपी पूरी तरह से बौखला चुकी है। आज अपने अपने क्ष्ेात्र का हर वो व्यक्ति जो कि हरियाणा का भला चाहता है वो कांग्रेस के साथ जुड रहा है जिससे कि भारतीय जनता पार्टी को जड से उखाड कर प्रदेश से फेंक दिया जाए। सत्तासीन दल की बौखलाहट बता रही है कि भाजपा की हरियाणा से विदाई तय है।

बस अब केवल तीन महीने का इंतजार केवल बाकी है इस कुशासनी पार्टी से प्रदेश की जनता को छुटकारा कांग्रेस दिला देगी।यह बात कांग्रेसी नेता व खाप फौगाट पूर्व प्रधान बलवंत नंबरदार ने कही। वो आज ग्रामीण क्षेत्र में लोगों के बीच पहुंच कर हरियाणा बीजेपी से जनता मांगे जवाब के तहत सीधे तौर पर उनकी समयाओं को जान व समझ रहे थे।

इसी कडी में उनहोंने आज गांव डोहका हरिया, डोहका दीना, डोहका मौजी, डोहकी, नरसिंह बास, छपार गाँव मे लोगों की परेशानियों को जाना व समझा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अगुवाई में एकजुट हो चुकी कांग्रेस पूरी ताकत के साथ अपना दम दिखाएगी व हरियाणा में बहुमत से सरकार बनाएगी।