(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। अहंकार में चूर भाजपा के दिन लद गए हैं और होने वाले विधानसभा चुनाव में जनता कांग्रेस की जीत का परचम फहराएगी। यह बात प्रदेश के पूर्व मुख्य संसदीय सचिव रणसिंह मान ने कांग्रेस पार्टी के हरियाणा मांगे हिसाब कार्यक्रम के दौरान पचगांव, गोपी, द्वारका, डांडमा, सिरसली, कारी आदु, कारी रूपा, कारी दास, कारी धारणी, कारी मोद में ग्रामीण सभाओं को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और अपराधों ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है जिसका हिसाब लोग भाजपा से मांग रहे हैं।
किसान नेता राजू मान बोले- निरंतर लोगों के लिए संघर्ष करने वाले को दें मौका
उन्होंने कहा कि आज ना राम राजी है और ना राज राजी है। खेती पर पूरी लागत लग चुकी है लेकिन पर्याप्त बारिश ना होने से सूखे के कगार पर पहुंच चुकी है। ना नहरों में पानी है, रही रही कसर बिजली की कमी ने पूरी कर दी है जिससे किसानों के आगे आर्थिक संकट खड़ा हो गया है।
किसान नेता राजू मान ने कहा कि जनता के कंधे पर बड़ी जिम्मेदारी आन पड़ी है और उन्हें देखना होगा कि भाजपा राज में किसान आंदोलन, आंगनबाड़ी और आशावर्कर्स, पटवारी व कानूनगो, क्लेरिकल स्टाफ, रोडवेज, 152 डी के जमीन अधिग्रहण, हाई टेंशन टॉवर की लाईन के मुआवजे समेत एक दर्जन आंदोलन रहे हैं उन सब में किस नेता ने उनका पूरी शिद्दत से साथ दिया है। उन्होंने कहा कि मजबूती से जनता के साथ खड़े रहने वाले नेता को पार्टी के होने वाले सर्वे में अधिमान देना चाहिए।
इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि मीर सिंह, कैप्टन भीम सिंह, पूर्व सरपंच सूरजभान, सूबे सिंह बीडीसी, रिटायर्ड प्रिंसिपल राजमल सुलख, मास्टर रणधीर सिंह, ईश्वर मान, सूबेदार जय सिंह कलाल, केशो नम्बरदार, नफेसिंह नम्बरदार, भीम सिंह तोमर, लक्ष्मीनारायण स्वामी, संजू सोनी, विजेंद्र, उमेद सुलख, रमेश नंबरदार, लाल चंद चोपड़ा, शेर सिंह स्वामी, नागेश स्वामी, गुड्डू, पारस, संजय, विनोद मान, श्रीनिवास, तेजपाल, जुगबीर ग्रेवाल, सूरजभान, सज्जन सिंह, दयानंद समेत अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।