Charkhi Dadri News : रणबीर गंगवा को प्रदेश के मंत्रीमंडल में स्थान देकर प्रजापति समाज का मान बढ़ाए भाजपा: रमेश टांक

0
87
BJP should increase the prestige of Prajapati Samaj by giving place to Ranbir Gangwa in the state cabinet Ramesh Tank
विधायक रणबीर गंगवा को बधाई देते रमेश टाक व मामनचंद चेयरमैन।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत से सरकार तथा बरवाला विधानसभा क्षेत्र से रणबीर गंगवा को विधायक चुने जाने की खुशी में भारतीय प्रजापति हीरोज आर्गेनाईजेशन (बीपीएचओ) का प्रतिनिधिमंडल वीरवार को चंडीगढ़ में बरवाला के विधायक रणबीर गंगवा से मिले तथा उन्हे पुष्प गुच्छ भेंट कर मिठाई खिलाकर भाजपा सरकार व उनकी जीत की हैट्रिक लगाने पर बधाई दी। इस मौके पर बीपीएचओ के सह संस्थापक रमेश टाक व पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मामनचंद चेयरमैन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश में तथा रणबीर गंगवा ने जीत की हैट्रिक लगाकर इतिहास रचने का काम किया है।

रणबीर गंगवा प्रजापति समाज के एकमात्र विधायक है तथा वे लगातार तीसरी बार विधायक भी बने है

उन्होंने बताया कि रणबीर गंगवा पहले भी नलवा विधानसभा क्षेत्र से दो बार विधायक रह चुके है तथा अब वे बरवाला विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गए है। उन्होंने कहा कि बरवाला विधानसभा क्षेत्र में पहली बार कमल खिलाने का काम रणबीर गंगवा ने किया है। इससे यह स्पष्ट है कि सिर्फ नलवा ही नहीं, अन्य विधानसभा क्षेत्र के लोग भी उनकी कार्यप्रणाली से काफी प्रभावित है। उन्होंने कहा कि रणबीर गंगवा प्रजापति समाज के एकमात्र विधायक है तथा वे लगातार तीसरी बार विधायक भी बने है।

ऐसे में वे मांग करते है कि भाजपा सरकार रणबीर गंगवा को प्रदेश के मंत्रीमंडल में स्थान देकर प्रदेश भर के प्रजापति समाज का मान बढ़ाने का काम करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने तीसरी बार भाजपा सरकार बनाकर ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा बनने के बाद से लेकर अब तक किसी अन्य पार्टी की सरकार को लगातार तीन बार सरकार बनाने का मौका नहीं मिला। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने भाजपा सरकार व पूर्व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की जनकल्याणकारी नीतियों व सोच पर जीत की मोहर लगाने का काम किया है। इस अवसर पर तेजपाल ठेकेदार, अर्जुन प्रजापति, जिलाध्यक्ष, पल्लू मास्टर, जग्गी यादव, राजेश तंवर, राजू तंवर भी साथ रहे।

यह भी पढ़ें : Charkhi Dadri News : अखंड भारत विकास पार्टी प्रदेशाध्यक्ष बने योगबीर सांगवान