(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। देर सायं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पहलगाम घटना में आंतकवादियों की कायराना हरकतों के शिकार बने पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए शुक्रवार शाम छह बजे जांगड़ा धर्मशाला से मुख्य क्रांतिकारी चौक होते हुए जुई रोड शहीद स्मारक तक केंडल मार्च निकाला तथा हिंदुस्तान जिंदाबाद पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए।
भारत सरकार को तत्काल प्रभाव से इस तरह की घटिया हरकतों को अंजाम देने वाले राष्ट्र विरोधी ताकतों पर लगाम कसनी चाहिए
कांग्रेस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के आदेशानुसार पहलगाम घटना के विरोध में रोष प्रदर्शन में शयोराण खाप पच्चीस अध्यक्ष बिजेंद्र बेरला की अगुवाई में शामिल सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों को कस्बे के मुख्य क्रांतिकारी चौक पर संबोधित करते हुए पूर्व विधायक व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सोमवीर सिंह ने कहा कि हमारा राष्ट्र विश्व कल्याण की भावना से काम करता है लेकिन हमारा पड़ौसी मुल्क बार बार हमारे निर्दोष जवानों को निशाना बनाकर जानबूझ कर युद्ध का माहौल तैयार रहा है लेकिन पाक को भुलना नहीं चाहिए कि हिंदुस्तान का एक वार भी नहीं सह पाएगा। आज पहलगाम घटना पाक की ओच्छी हरकत है जिससे सारा विश्व शोकाकुल व गुस्से में है। भारत सरकार को तत्काल प्रभाव से इस तरह की घटिया हरकतों को अंजाम देने वाले राष्ट्र विरोधी ताकतों पर लगाम कसनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ आतंकवादी हमला दर्दनाक है।
कांग्रेस कार्यकर्ता जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हैं
यह एक नृशंस और अमानवीय कृत्य है जिसकी स्पष्ट रूप से निंदा की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि निर्दोष नागरिकों, इस मामले में पर्यटकों पर हमला करना बेहद भयावह और अक्षय है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हैं । जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति हमारी संवेदनाएं। हम प्रार्थना करते हैं कि घायल लोग जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। इस जघन्य कृत्य के पीछे जो लोग हैं उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाए। उन्हें बख्शा नहीं जाए।
उनका नापाक एजेंडा कभी सफल नहीं होगा। आतंकवाद से लडऩे का कांग्रेस का संकल्प अडिग है। पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी स्वयं जम्मू एवं कश्मीर पहुंच कर पीडि़तों से मिलकर साफ कर चुके हैं कि सारा राष्ट्र एकजुटता से आंतकवादियों को करारा जवाब देगा और यह और भी मजबूत होगा। रोष प्रदर्शन में राजकीय महाविद्यालय भिवानी के पूर्व अध्यक्ष सरपंच विजय मोटू, शयोराण खाप पच्चीस अध्यक्ष बिजेंद्र बेरला, भाकियू अध्यक्ष हरपाल सिंह भांडवा, प्रो. सविता धनासरी,पूर्व बीईओ कर्ण सिंह, सुमन, डा. नवीन कुमार, करतार सिंह, संदीप सुरजा ढाणी, पूर्व सरपंच आनंद सिंह, सचिव आजाद भांडवा, सतबीर भांडवा, अतर सिंह काकड़ौली, डा. धर्मवीर सिंह, आनंद वालिया,पूर्व सरपंच इंदर सिंह नांधा, सुरेन्द्र हडौदी, विजेन्द्र ठेकेदार, हवासिंह बाढड़ा, संतराम दिशोदिया, सुमित हडौदी, काकडौली, मा. कुलदीप गोपी, संदीप गोपी, मुकेश गोविन्दपुरा, मा. ललित चांदवास, मंजीत नांधा इत्यादि मौजूद रहे।
Charkhi Dadri News : भाजपा विधायक सुनील सांगवान बोले, पहलगाम आतंकी हमला धर्म के नाम पर हुआ