- विधायक ने पर्याप्त नहरी पानी उपलब्ध करवाने बारे सीएम को पत्र लिखा
(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। चरखी दादरी के भाजपा विधायक सुनील सांगवान का जम्मू के पहलगाम आतंकी हमले पर कहा कि धर्म के नाम पर आतंकियों ने जो मर्डर किये हैं, बेहद निंदनीय है। भारत सरकार इस मामले में सतर्क है और आतंकी हमले का जल्द जवाब देगी। दादरी क्षेत्र में खेती व पेयजल के लिए पर्याप्त मात्रा में नहरी पानी उपलब्ध करवाने बारे सीएम को पत्र लिखा है।
विधायक सुनील सांगवान ने शनिवार को दादरी कैंप कार्यालय में जनता दरबार लगाकर जन समस्याएं सुनी और निदान बारे अधिकारियों को निर्देश दिये। दरबार में पहुंचे लोगों की समस्याओं को देखते हुए विधायक सुनील सांगवान ने दादरी क्षेत्र की नहरों में पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध करवाने बारे मुख्यमंत्री पत्र लिखा है। विधायक ने बताया कि गर्मी की शुरुआत होने के साथ ही गांवों के तालाब सूख गए हैं और जलघरों के टैंक भी लगभग खाली हो चुके हैं। जिसके चलते आमजन व पशुओं के लिए पानी की दिक्कत पैदा हो गई है। विधायक ने कहा कि जल्द ही नायब सैनी सरकार द्वारा पानी की समस्या का समाधान करवा दिया जाएगा।
अब चुप नहीं बैठेगा हिंदुस्तान, हर कतरे का बदला लिया जाएगा:सुनील सांगवान
वहीं विधायक सुनील सांगवान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आतंकी हमले में हरियाणा का बेटा विनय नरवाल शहीद हुआ है। मैं फौजी पिता होने के नाते परिवार का दुख समझता हूं। जनप्रतिनिधि नहीं बल्कि फौजी पिता के नाते विनय नरवाल के परिजनों के दुख में शामिल हुआ और परिवार को ढांढस बंधाया। सांगवान ने कहा कि मैं सैनिक बेटा-बेटियों का पिता हूं। कैप्टन बेटा कारगिल में व कैप्टन बेटी अरुणाचल प्रदेश में बॉर्डर पर देश सेवा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहलगाम हादसे के बाद केंद्र सरकार पूरी तरह से सतर्क है।
विधायक सुनील सांगवान ने केंद्र सरकार के हालिया फैसलों का जिक्र करते हुए कहा कि भारत अब पुलवामा हमले से भी बड़ा बदला लेगा। कहा कि मैं भी एक जनप्रतिनिधि होने के साथ-साथ एक सैनिक पिता भी हूं। मेरा बेटा इस समय कारगिल की ऊंचाइयों पर भारतीय सेना में कैप्टन के रूप में देश की रक्षा कर रहा है। बेटी भी सेना में मेडिकल कोर में सेवारत है। हर शहीद की खबर एक सैनिक पिता का दिल चीर देती है। पाकिस्तान और उसके पाले हुए आतंकियों को यह देश अब बख्शेगा नहीं।