Charkhi Dadri News : भाजपा विधायक ने राव नरबीर सिंह से मुलाकात कर मांगपत्र सौंपा, जल्द होगी आगामी कार्यवाही

0
131
BJP MLA met Rao Narbir Singh and submitted a memorandum of demands, further action will be taken soon
सैनिक विश्रामगृह की प्रस्तावित जगह।
  • कस्बे के जुई रोड़ पर बनेगा सैनिक विश्रामगृह

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। उपमंडल क्षेत्र के सैनिकों, भूतपूर्व सैनिकों व उनके आश्रितों को जल्द ही मुख्यालय पर सैनिक विश्रामगृह भवन की सौगात मिलेगी। भाजपा विधायक उमेद पातुवास ने प्रदेश के सैनिक कल्याण मंत्री राव नरबीर सिंह से मुलाकात कर उनको मांगपत्र सौंपा है जिस पर उन्होंने जल्द ही कार्यवाही करने का भरोसा दिया है। विभाग इसके लिए जुई रोड़ स्थित बलिदानी स्मारक के पीछे खाली परिसर में इसका निर्माण करवाने को हरी झंडी दे चुका है।

बाढड़ा क्षेत्र सहित समस्त दक्षिण्ी हरियाणा सैनिक बाहुल्य है और प्रत्येक गांव में हजारों सैनिक, भूतपूर्व सैनिक व उनके आश्रित है

भाजपा विधायक उमेद पातुवास ने प्रदेश के सैनिक कल्याण मंत्री राव नरबीर सिंह से मुलाकात कर उनको बताया कि केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकार छतीस बिरादरी के कल्याण में जुटी है और भूतपूर्व सैनिकों विशेष कर अग्रिवीरों को विशेष आरक्षण देकर सराहनीय कदम उठाया है जिलसका उनके क्षेत्रों को सर्वाधिक लाभ मिलेगा। बाढड़ा क्षेत्र सहित समस्त दक्षिण्ी हरियाणा सैनिक बाहुल्य है और प्रत्येक गांव में हजारों सैनिक, भूतपूर्व सैनिक व उनके आश्रित है।

प्रदेश व केन्द्र सरकार ने बाढड़ा, झोझूकलां में सैनिक केंटीन तो खोल रखी है वहीं सैनिक विश्रामगृह की मांग आज भी अधूरी है। क्षेत्र के सैनिकों की मांग है कि यहां पर उपमंडल मुख्यालय पर एक अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त सैनिक विश्रामगृह भवन निर्माण करवाना जरुरी है। विधायक ने भूतपूर्व सैनिकों से संबधित मांगपत्र सौंपा है जिस पर उन्होंने जल्द ही कार्यवाही करने का भरोसा दिया है।

बताया जा रहा है कस्बे के जुई रोड़ पर केनाल विश्रामगृह के सामने बलिदानी स्मारक के पीछे खाली भ्ूामि है जहां पर अब तहसील भवन का कार्य संचालित है वह जगह सैनिक विश्रामगृह के लिए सबसे उपयुक्त है। वर्ष 2020 में सांसद धर्मबीर सिंह ने यहां पर भूतपूर्व सैनिकों के लिए हाल का निर्माण करवाया था जिसमें वर्ष 2023 से अस्थाई तहसील कार्यालय चल रहा है। माना जा रहा है यहां के तहसील कार्यालय व अधिवक्ता जून माह में नवनिर्मित लघु सचिवालय में शिफ्ट हो जाऐंगे जिसके बाद सैनिक विश्रामगृह भवन निर्मित होने का रास्ता साफ होगा।

भूतपूर्व सैनिकों की लंबे समय से उठती रही मांग

हरियाणा एक्ससर्विसमेन लीग व भूतपूर्व सैनिकों के प्रतिनिधि मंडल लंबे समय से कस्बे में स्ैनिक विश्रामगृह निर्माण की मांग को लेकर प्रयासरत है और उन्होंने 10 फरवरी को भाजपा विधायक उमेद पातुवास को मांगपत्र देकर बाढड़ा उपमंडल मुख्यालय पर सैनिक भवन निर्माण की मांग भी की थी।

हरियाणा एक्स सर्विसमेन लीग जिलाध्यक्ष राजेश श्योराण की अध्यक्षता में भूतपूर्व सैनिकों के प्रतिनिधि मंडल ने भाजपा विधायक उमेद पातुवास को मांगपत्र देकर बताया कि सैनिक बाहुल्य दादरी जिले के प्रत्येक गांव के लगभग हर घर का सेना से जुड़ाव है और बाढड़ा उपमंडल का ग्रामीण क्षेत्र बलिदानियों के इतिहास से भरा हुआ है। मौजूदा समय में बाढड़ा उपमंडल मुख्यालय पर किसान भवन है तथा लघु सचिवालय कार्य भी निर्माणाधीन है इसीलिए क्षेत्र को सैनिक बाहुल्य होने के कारण यहां पर सैनिक भवन निर्माण जरुरी है।

भाजपा विधायक उमेद पातुवास ने कहा कि वह स्वयं बलिदानी के पुत्र हैं और सेना से जुड़े रहे हैं

उपमंडल मुख्यालय पर पुराने एसडीएम भवन या किसान भवन के सामने सैनिक भवन निर्माण किया जा सकता है जिससे क्षेत्र के किसानों की वर्षो पुरानी मांग पूरी होगी। भाजपा विधायक उमेद पातुवास ने कहा कि वह स्वयं बलिदानी के पुत्र हैं और सेना से जुड़े रहे हैं। उन्होंने अपने चुनावी घोषणा पत्र में भी बाढड़ा उपमंडल मुख्यालय पर सैनिक भवन का वायदा किया है। वह जल्द ही सैनिक कल्याण मंत्री राव नरबीर सिंह व सीएम नायबसिंह सैनी से मुलाकात कर विशेष बजट जारी करवा कर पूर्व सैनिकों को जल्द ही सैनिक भवन की यह सौगात दिलवाने का काम करेंगे।

भूतपूर्व सैनिक संघ संयोजक कप्तान भीमसिंह द्वारका, कप्तान दुलीचंद बेरला, कप्तान दलीप सिंह पूनिया, सूबेदार मेजर कृष्ण चांदवास, पहलवान विरेन्द्र बडराई, नरेन्द्र कुमार, आनंद, राजेन्द्र सिंह, संदीप, अनिल कुमार, जयबीर सिंह इत्यादि ने सरकार से जल्दी से जल्दी निर्माण की मांग की।

Charkhi Dadri News : केन्द्रिय वित्त आयोग द्वारा नव वित्त वर्ष पर बाढड़ा विधानसभा को मिली करोड़ों की सौगात, पंचायत प्रतिनिधियों के चेहरों में पर लौटी रौनक