Charkhi Dadri News : भाजपा विधायक ने डिजिटल लाइब्रेरी का उद्घाटन किया

0
92
डिजिटल लाइब्रेरी का उद्घाटन करते भाजपा विधायक उमेद पातुवास।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। रविवार को खंड के गांव काकडौली सरदारा स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में डिजिटल लाइब्रेरी का उद्घाटन किया गया। कालूवाला कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के निदेशक अनिल कालूवाला के सौजन्य से इस डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना करवाई गई है। इसके अलावा स्कूल में लड़कियों के लिए शौचालय का निर्माण भी करवाया गया है। उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन ग्रामीण पंचायत एवं विद्यालय प्रबंधन द्वारा किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक उमेद पातुवास, सचिन अहलावत आईआरएस , एसडीएम लोहारू मनोज दलाल,  डिप्टी डायरेक्टर अजित श्योराण, प्रो. रणधीर उपस्थित रहे।

उद्घाटन अवसर पर अनिल कालूवाला ने कहा कि लाइब्रेरी खुलने से बच्चों को शिक्षा से जुड़ी जानकारी हासिल करने में सुगमता होगी। कार्यक्रम के दौरान बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि डिजिटल लाइब्रेरी का उद्देश्य छात्रों को नवीनतम और व्यापक अध्ययन सामग्री, ई-पुस्तकें, शोध पत्र और ऑनलाइन संसाधनों तक सरल और सुलभ पहुंच प्रदान करना है। इससे उनकी शैक्षणिक यात्रा को अधिक प्रभावी और समृद्ध बनाया जा सकेगा। विधायक उमेद पातुवास ने इस अवसर पर कहा कि विद्यालय में सेवा कार्य निश्चित रूप से छात्रों के लिए लाभदायक रहेगा।

उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि शिक्षण कार्य को लगन के साथ करें ताकि आगे चलकर अपने माता पिता और गांव का नाम रोशन कर सकें। सरपंच प्रतिनिधि रणबीर सिंह और प्राचार्या रेखा ने अनिल कालुवाला का धन्यवाद करते हुए कहा कि डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना करवाना एक पुनित कार्य है।

शिक्षा के क्षेत्र में समाजसेवा समाज को आगे बढ़ाने का कार्य है। कार्यक्रम में जानकारी देते हुए प्रवीण ने बताया कि अनिल कालूवाल द्वारा इससे पूर्व भी झोझु महाविद्यालय, गांव जुई, कालूवाला में डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना करवा चुके हैँ।
इस अवसर पर विशेष रूप से स्वामी दिनेशानंद, बलवंत बाबू जी, राज  चंदेनी, सोम झोझु, नसीब जुई, शमशेर कालूवाला, सुरेन्द्र श्योराण, राजेश श्योराण, नरेश कुमार और आसपास के गाँवों से काफ़ी संख्या में सरपंच उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: Charkhi Dadri News : आमजन के हितों की रक्षा के लिए हर लड़ाई लडऩे के लिए कांग्रेस ही तैयार: सोमवीर