(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। बीजेपी महिला मोर्चा के सदस्यों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आहवान एक पेड़ मां के नाम के तहत स्थानीय रोज गार्डन में पौधारोपण किया। जिलाध्यक्ष कश्मीरी धनखड़ व जिला महामंत्री विद्या जाखड़ की अगुवाई में किया गया। उन्होंने कहा कि प्रकृति के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वहन हम सबको मिलकर करना चाहिए। प्रधानमंत्री इस बात को अच्छी तरह से जानते है इसलिए उन्होंने पूरे देश से आहवान किया है कि अपनी जननी मां के लिए एक पेड़ का रोपण अवश्य करे व इसका संरक्षण करे।

जब हम सभी हिन्दुस्तानी परिवार एक एक पेड़ अपनी जननी के नाम रोपित कर उसका संरक्षण करेंगे तो आने वाले कुछ सालों में प्रदूषण की समस्या का अपने आप हल हो जाएगा यही प्रधानमंत्री की सोच है। सोशल मीडिया प्रभारी प्रीति शर्मा, संतोष जैन, गीता मितल, नीलम देवी, सुनिता देवी आदि का सहयोग रहा।