(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता सतपाल सांगवान ने शनिवार को गांव सांकरोड़ में ग्रामीणों से चर्चा करते हुए जनसमस्याएं जानी। साथ ही उनका समाधान करवाते हुए कहा कि भाजपा जो वायदे करती है, उसे धरातल पर लागू भी करती है। दूसरी पार्टियां सिर्फ हवाई बातें कर जनता को बरगलाने का काम करती हैं। यहीं कारण है कि अब जनता साथ देगी और भाजपा की तीसरी बार सरकार बनेगी।

सतपाल सांगवान ने ग्रामीणों से चर्चा करते हुए कहा कि उनके विधायक व मंत्री काल के दौरान जो दादरी हलका में रिकार्ड विकास हुआ है वह विरोधी पार्टियों के लोग भी मानते हैं। भाजपा सरकार के माध्यम से दादरी में करोड़ों की परियोजनाएं क्रियांवित की हैं। क्षेत्र की जनता उन्हें मौका देगी तो वे फिर से उसी तर्ज पर दादरी हलके के विकास को आगे बढ़ाएंगे। साथ ही कहा कि जो किया है, उसी बदौलत वे जनता के बीच पहुंचकर समर्थन का आह्वान कर रहे हैं। ग्रामीणों ने सांगवान को पूरा मान-सम्मान देने के अलावा चुनाव के समय सहयोग देने का आश्वासन दिया। सांगवान ने कहा कि ग्रामीणों द्वारा पहनाई पगड़ी की वे पूरी लाज रखेंगे और उनके सहयोग से वे विधानसभा चुनाव में जीत का रिकार्ड बनाकर विकास के मामले में दादरी को आगे बढ़ाने का काम करेंगे। इस अवसर पर पूर्व सरपंच रामफल सिंह, बलबीर यादव, सुरजभान, हंसराज, देवदत्त, मेनपाल सिंह, गोविंद, मंजीत व जग्गन नाथ इत्यादि उपस्थित रहे।
: