Charkhi Dadri News : विकास के दम पर तीसरी बार बनेगी भाजपा सरकार : सांगवान

0
81
BJP government will be formed for the third time on the basis of development: Sangwan
ग्रामीणों से मिलते भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। पूर्व मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता सतपाल सांगवान ने कहा कि विकास के दम पर हरियाणा में भाजपा की तीसरी बार सरकार बनेगी। दादरी हलका में जो विकास हुआ है, उसे आगे बढ़ाया जाएगा। साथ ही जनहित में योजनाएं क्रियांवित करते हुए धरातल पर लागू की जाएंगी। लोगों का जिस तरह से समर्थन मिल रहा है, दादरी हलका में भाजपा रिकार्ड मतों से जीत दर्ज करेगी।

सतपाल सांगवान ने सोमवार को गांव डोहका दीना में ग्रामीणों से आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की और कहा कि जब भी विधायक व मंत्री बनने का मौका मिला तो गांवों में रिकार्ड विकास करवाया है। इस बार जनता उन्हें मौका दे और विकास के नये आयाम स्थापित किये जाएंगे। उन्होंने कहा कि दूसरी पार्टियों के लोग जनता को बरगलाने के लिए झूठे वायदे भी करेंगे, उन पर विश्वास करने की बजाये अपने हलका में विकास करवाने के लिए भाजपा को वोट दें।

ताकि भाजपा की सरकार बनते ही दादरी हलका को विकास के मामले में अग्रणी बनाया जा सके। जनप्रतिनिधियों की बेरूखी के चलते यह इलाका पिछड़ रहा था, जिसे भाजपा की सरकार द्वारा अब करोड़ों की परियोजनाओं को मंजूरी देते हुए सुधार किया जा रहा है। इस अवसर पर सरपंच कुलदीप सिंह, पूर्व सरपंच उमेद सिंह, अनिल कुमार, चंदगी राम, हरी सिंह, पोपी लांबा, सुखपाल, पूर्व बीडीसी मुकेश व दिवान सिंह आदि मौजूद रहे।