Charkhi Dadri News : ग्रामीण विकास को तत्पर भाजपा सरकार: पातुवास

0
71
BJP government ready for rural development Patuwas
अपने आवास पर आमजन की समस्याओं का निपटारा करते विधायक उमेद पातुवास।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। प्रदेश सरकार ग्रामीण विकास के लिए तत्पर है और आगामी बजट में उपमंडल क्षेत्र के लिए जल्द ही ग्रामीण संपर्क सडक़मार्ग, शिक्षा, चिकित्सा, बिजली क्षेत्र में बड़े बजट की योजनाओं की सौगात मिलेगी।यह बात भाजपा विधायक उमेद पातुवास ने क्षेत्र के दौरे के बाद अपने आवास पर ग्रामीणों की समस्याएं सुनते हुए कही। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार विकास के नए आयाम स्थापित कर रही है। आगामी वित्त वर्ष के नए बजट में दादरी जिले सहित बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र में मार्केट कमेटी से सडक़ निर्माण, मंडियों को अपग्रेड के लिए अतिरिक्त बजट व कृषि, पाशुपालन क्षेत्र में नई योजनाएं मिलेंगी।

उन्होंने कहा कि उन्होंने कृषि मंत्री श्यामसिंह राणा को बाढड़ा मंडी का विस्तार करनें के लिए किसी साथ लगते गांव में निर्मित करवाने, बाढड़ा व कादमा, झोझूकलां में नई सब्जी मंडियों व व्यापारियों व सब्जी उत्पादकों को मौसमी नुकसान से बचाने के लिए कोल्ड स्टोरेज की स्थापना करवाने, कई गांवों को दूसरे गांवों से जोडऩे के लिए संपर्क सडक़ निर्माण करवाने, पशुपालन विभाग में ग्रामीण क्षेत्र में नए पशु चिकित्सा अस्पताल व केन्द्र स्थापित करने के अलावा अन्य समस्याओं से अवगत करवाते हुए नए बजट में इनके लिए विकास राशी को स्वीकृति दिलवाने की मांग की है जिस पर उन्होंने जल्द ही कदम उठाने का भरोसा दिया है।

मौजूदा चुनाव में भाजपा के दस साल के कामकाज पर जनता ने आशीर्वाद की मोहर लगाई है

उन्होंने पिछले माह ही सीएम नायब सिंह सैनी व अन्य मंत्रियों के साथ ही मुख्य सचिवों से एक एक विभाग की लंबित व भविष्य के लिए योजनाओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की जिससे जल्द ही विकास की नई दशा व दिशा नजर आएगी। उन्होंने कहा कि मौजूदा चुनाव में भाजपा के दस साल के कामकाज पर जनता ने आशीर्वाद की मोहर लगाई है। कांग्रेस केवल पर्ची सिस्टम चलाने का प्रलोभन देती रही लेकिन प्रदेश की जागरुक जनता ने भाजपा के पारदर्शी शासन, राष्ट्र हितैषी भावना को महत्व देते हुए उनके पक्ष में जमकर मतदान किया गया और वह जीत कर विधानसभा में पहुंचे जिसके लिए वह पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता के ऋणी रहेंगे।

प्रदेश सरकार में इस क्षेत्र के हितों के लिए उनकी पैरवी में कोई कमी नहीं रहेगी बल्कि और ज्यादा प्रयास करेंगे। इस क्षेत्र के युवाओं को खेल सुविधा, सडक़ों व बड़े सडक़मार्गो का नवीनीकरण करने के अलावा ग्रामीण क्षेत्र में विकास के लिए पूरी सजगता से कदम उठाए जाऐंगे। उनके साथ जिला परिषद चेयरमैन मंदीप डालावास, भाजपा पिछड़ा वर्ग जिला अध्यक्ष व जिला पार्षद इंजीनियर सुनील हडोदी, डा. अजय भांडवा, सरपंच एसोसिएशन हलकाध्यक्ष शमशेर पंचगावा, जगतसिंह, विकास मिश्रा, वैद्य भीष्म कादमा, बिल्लू दगड़ौली, भानुप्रताप, जोगेंद्र शयोराण इतयादि मौजूद रहे।

Charkhi Dadri News : कादमा के सेठ कालूराम गोयल राजकीय महाविद्यालय में खेलकूद स्पर्धाएं आयोजित