Charkhi Dadri News : कांग्रेस के हरियाणा मांगे हिसाब कार्यक्रम से भाजपा सरकार बोखलाहट में: रणसिंह मान

0
141
BJP government in trouble due to Congress' Haryana demand for accounts programme: Ransingh Mann
गांव हड़ौदी में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्य संसदीय सचिव रणसिंह मान।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर भाजपा सरकार से हरियाणा मांगे हिसाब अभियान के दौरान पूर्व मुख्य संसदीय सचिव रणसिंह मान ने कहा कि इस मुहिम से मौजूदा सरकार पूरी तरह से बोखलाहट में है।

जनता सरकार से दस साल के शासन का हिसाब मांग रही

उन्होंने कहा कि जनता सरकार से दस साल के शासन का हिसाब मांग रही है तो हरियाणा ही नहीं भाजपा के बड़े केंद्रीय नेता सफाई देने पर जुटे हैं। वहीं लोगों का ध्यान भटकाने के लिए भाजपा ना केवल विपक्ष पर झूठे आरोप लगा रही है बल्कि विरोधियों को एजेंसियों के माध्यम से टारगेट किया जा रहा है। राव दान सिंह पर पड़े छापे इसी कड़ी का हिस्सा हैं।

अखिल भारतीय किसान कांग्रेस द्वारा आज शुक्रवार को बिलावल, हड़ौदी, काकड़ौली हट्टी, काकड़ौली सरदारा, ढाणी खटीकान,जीतपुरा, भारीवास, काकड़ौली हुक्मी और कारी दास में आयोजित कार्यक्रमों को संबोधित करते हुए वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रणसिंह मान ने कहा कि बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र हमेशा औरों के लिए प्रेरणास्त्रोत रहा है लोकसभा चुनाव में यहां के लोगों ने अपना जलवा दिखाने का काम किया है ऐसा ही विधानसभा चुनाव में होगा। अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय संयोजक राजू मान ने कहा कि जन समस्याओं का अंबार लगा पड़ा है।

सत्ताधारी सत्ता के नशे में चूर चैन की बंसी बजा रहे

किसान, मजदूर, व्यापारी, कर्मचारी समेत हर वर्ग अपनी मांगों को लेकर संघर्षरत है लेकिन सत्ताधारी सत्ता के नशे में चूर चैन की बंसी बजा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी लोगों के अधिकारों के लिए सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा की अगुवाई में प्रदेश भर में पदयात्रा कर रही है जिसे भारी जनसमर्थन मिल रहा है उससे भाजपा में बड़ी बेचैनी है।

इस अवसर पर राजकुमार, कमल सिंह, रत्तन सिंह, डॉ नफेसिंह, सुरेंद्र सिंह, रमेश कुमार, महाबीर सिंह, लीलूराम, गोपीराम, उमराव सिंह, मनीराम सिरोहा, नरेश कुमार, सतबीर सिंह, ईश्वर सिंह, राजबीर, कृष्ण कुमार, सतीश कुमार, राकेश, जयपाल, ओदित्यवान, हरदेव सिरोहा, महीपाल, मनोज कुमार, अजय कुमार, सोनू सिरोहा समेत अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।