Charkhi Dadri News : भाजपा सरकार ने हरियाणा प्रदेश को किया बर्बाद: बलवंत फोगाट

0
158
BJP government has ruined Haryana state: Balwant Phogat
ग्रामीणों से मिलते बलवंत फोगाट नंबरदार।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। कभी देश के विकसित राज्यों में शुमार होने वाले हरियाणा राज्य में आज धीरे धीरे पूरी व्यवस्था चौपट होने की कगार पर पहुंच गई है। कोई भी ऐसा जिला या क्षेत्र नहीं बचा है जिसमें वर्तमान सत्तासीन सरकार के प्रति गुस्सा, रोष न हो। भाजपा के नेताओं के बडबोलेपन ने आज हरियाणा को दुर्दशा का शिकार बना दिया है।

भाजपा सरकार ने पूरे हरियाणा प्रदेश के हर वर्ग को बर्बाद कर दिया है चाहे फिर वो किसान, जवान, कर्मचारी, व्यापारी या किसी भी वर्ग के हो। आज प्रदेश के 36 बिरादरी को इस दल ने पूरी तरह से बर्बाद करने के रास्ते पर ला का खड़ा किया है। पहले हरियाणा अव्वल नंबर पर होता था लेकिन आज भाजपा सरकार ने हरियाणा को फिसड्डी राज्यों के रास्ते पर इसे धकेल दिया है।

यह बात गाँव पैंतावास खुर्द, फतेहगढ़, धिकाडा आदि में कांग्रेस नेता एवं पूर्व प्रधान खाप फौगाट बलवंत फोगाट नंबरदार ने हरियाणा मांगे हिसाब अभियान के दौरान ग्रामीणों से जनसंपर्क के दौरान कही। हर गांव में ग्रामीणों द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया व फूलमालाएं तथा पगडी पहना कर सम्मानित करते हुए अपना प्रेम प्रदर्शित किया गया।

बलवंत फौगाट ने कहा कि कांग्रेस के शासन में हरियाणा नंबर वन राज्य था। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा के कार्यकाल में हर वर्ग खुश था कि उसे तरक्की के मौके मिल रहे है। लेकिन बीजेपी ने सब बर्बाद कर दिया।

उन्होने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में पूरे बहुमत के साथ कांग्रेस की सरकार बनेगी और भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में दोबारा से हरियाणा के हर वर्ग, 36 बिरादरी, किसान, जवान, कर्मचारी, व्यापारी सभी का ध्यान रखा जाएगा। जैसे हुड्डा साहब की सरकार के दौरान किसान जवान पहलवान कर्मचारी व्यापारी 36 बिरादरी का हर वर्ग खुश था और संपन्न था। आने वाले समय में हर वर्ग के लिए कार्य करके विकास को सुनिश्चित किया जाएगा।

इस दौरान उनके साथ लवली पूर्व सरपंच, महेंद्र पूर्व सरपंच, राजेंद्र कोच, प्रकाश, विजेंद्र सांगवान, काला पंडित, कैलाश शर्मा, जयपाल, नितानंद, आत्मानंद, नरेंद्र सांगवान, सतवीर सांगवान, कृष्ण सैनी, अतर सिंह, मास्टर धर्मपाल, बाल किशन, नंबरदार उमेश शर्मा, राजेंद्र फौजी धिकाडा, रतन सिंह, विजय, कुलदीप शर्मा, अमरजीत, शेर सिंह, सुरेंद्र, मनोहर लाल, टोनी, रविंद्र, राजकुमार, रणवीर ठेकेदार, शिवकुमार शर्मा, जगमाल, विजयपाल, ईश्वर, विजेंद्र फतेहगढ़ आदि उपस्थित थे।