(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। वर्तमान में हम सभी के हिस्से में गलती से एक ऐसी सरकार आ गई है जो कि केवल हवा हवाई करने में ही अपने कर्तव्य की इतिश्री समझ लेती है। इसका कोई भी नेता हो मंचों पर तो बयान ऐसे देता है कि क्या कोई पूरे संसार के बडे से बडे देश का नेता देता होगा लेकिन जब उससे कामकाज के बारे में पूछा जाता है तो कोई जवाब उनके पास नहीं होता है बल्कि उनका एक ही मकसद रहता है कि किसी भी तरह से बातों को घुमा फिरा कर उसे जात पात, धर्म पर ले आए, लेकिन यह अब चलने वाला नहीं है।

यह बात कांग्रेसी नेता व खाप फौगाट पूर्व प्रधान बलवंत नंबरदार ने कही। वो आज ग्रामीण क्षेत्र में लोगों के बीच पहुंच कर सीधे तौर पर उनकी समयाओं को जान व समझ रहे थे। इसी कडी में उनहोंने आज गांव छपार में लोगों की परेशानियों को जाना व समझा। इस दौरान खास कर गांवों में पेयजल सप्लाई व अन्य मूलभूत सुविधाओं की कमी को लेकर बाते ग्रामीणों द्वारा रखी गई। बलवंत फौगाट ने ग्रामीणों को भरोसा दिलया कि उनकी मांगों को बडे स्तर पर उठाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि अगर इस जनविरोधी सरकार को हटाना है तो हम सभी को साथ मिलकर आगे आना होगा व बीजेपी के बडबोले नेताओं का इलाज वोट के जरिए करना होगा क्योंकि यह संविधान द्वारा दिया वो हथियार है जिसकी मार के आगे बडे से बडे तानाशाह को भी हम बाहर का रास्ता दिखा सकते है, इसलिए इससा प्रयोग विधानसभा चुनावों में खुलकर सभी भाजपा के खिलाफ करें।