Charkhi Dadri News : भाजपा सरकार ने खिलाडिय़ों को दिया पूरा मान-सम्मान : सुनील सांगवान

0
105
BJP government gave full respect to sportspersons Sunil Sangwan
पदक विजेता खिलाड़ी नितेश को सम्मानित करते विधायक सुनील सांगवान।
  • विधायक सुनील सांगवान पदक विजेता खिलाड़ी नितेश को किया सम्मानित

(Charkhi Dadri News )चरखी दादरी। दादरी से भाजपा विधायक सुनील सांगवान ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा िखलाडिय़ों को पूरा मान-सम्मान दिया जा रहा है। यहीं कारण है कि प्रदेश के खिलाड़ी विदेशों में नाम रोशन कर रहे हैं। कहा कि आज खेलों के क्षेत्र में रोजगार के अनेक सुनहरे अवसर मौजूद हैं। इसलिए बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी भाग लेना चाहिए।

विधायक सुनील सांगवान ने गांव कालूवाला के सरकारी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में नेशनल बाक्सिंग प्रतियोगिता के कांस्य पदक विजेता व अर्जुन अवार्डी नितेश लुहाच को सम्मानित किया। विधायक ने नितेश को देश का उभरता हुआ खिलाड़ी बताया और कहा कि नितेश ने पैरा ओलंपिक में गोल्ड जीतकर चरखी दादरी जिला का नाम रोशन किया है। विधायक ने पदक विजेता नितेश लुहाच को फूलमाला पहनाकर जीत की बधाई दी। कहा कि क्षेत्र में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है।

उन्होंने खिलाड़ी के अलावा कोच व परिजनों को भी बधाई देते हुए कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि क्षेत्र के खिलाड़ी आगे बढ़े और राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिताओं में हिस्सा लें। इस अवसर पर सरपंच कुलदीप लांबा, पूर्व बीडीसी भूपेश, डोहका मौजी सरपंच बजरंग शर्मा, रामपुरा सरपंच पुरुषोत्तम शर्मा, अटेला सरपंच जितेंद्र मान, पूर्व सरपंच नत्थूराम, सूबे सिंह, सुभाष, शमशेर सिंह व महंत जय सिंह इत्यादि उपस्थित रहे।

Charkhi Dadri News : एसडीएम ने कस्बे में लाईब्रेरी का शुभारंभ किया