Charkhi dadri News : बिलावल निवासी अवनी जांघू ने टेबल टेनिस में जीता स्वर्ण पदक  

0
144
Bilawal resident Avni Janghu won gold medal in table tennis
स्वर्ण पदक पदक जितने वाली अवनी जांघू को सम्मानित करते आयोजक।

(Charkhi dadri News) बाढड़ा। गांव बिलावल निवासी जूनियर वर्ग की टेबल टेनिस खिलाड़ी अवनी जांघू ने सोनीपत में आयोजित तीसरी राज्य स्तरीय रैंकिंग प्रतियोगिता में अंडर 11 और अंडर13 वर्ग में दोहरी सफलता प्राप्त की और स्वर्ण पदक पदक प्राप्त कर गांव व जिले का नाम रोशन किया। सोनीपत में मामचंद वाटिका में आयोजित यह प्रतियोगिता हरियाणा टेबल टेनिस एसोसिएशन के सहयोग से जिला टेबल टेनिस एसोसिएशन सोनीपत की तरफ से 7 से 9 जुलाई तक आयोजित करवाई गई। इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर से 550 खिलाडिय़ों ने भाग लिया।

अवनी जांघू के पिता अरुण जांघू ने बताया कि इस राज्य स्तरीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप में अवनी ने अंडर-11, 13 और अंडर-15 वर्ग की स्पर्धाओं में भाग लिया था। पिछले साल से बेहतर प्रदर्शन करते हुए अंडर-11 और अंडर- 13 वर्ग में  प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किए। 10 वर्षीय अवनी जांघू ने इससे पहले भी सीबीएसई स्कूल खेल प्रतियोगिताओं में उपकृष्ट प्रदर्शन करते हुए हरियाणा का प्रतिनिधित्व कर चुकी है। उन्होंने बताया कि अवनी छ_ी कक्षा की छात्रा है और इससे पहले भी स्कूली एवं अन्य राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिताओं में 4 साल से भाग ले रही है व पदक प्राप्त करती रही है। अवनी द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर मा. जोगेन्द्र, राजेश, नरवेंद्र जांघू, प्रमोद, वीरेंद्र, राजबीर, स्टेट अवार्डी मास्टर हरपाल आर्य आदि ने बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

यह भी पढ़ें: Mahindergarh News : श्रीकृष्णा स्कूल सीहमा में एक पौधा अपनी मां के नाम कार्यक्रम के तहत किया पौधारोपण

 यह भी पढ़ें: Charkhi dadri News : महिला बाल विकास विभाग की खंड स्तरीय स्पर्धा में खंड की दो सौ महिलाओं ने भाग लिया

 यह भी पढ़ें: Jind News : बीमारियों से ग्रस्त वयक्ति ,टीवी पर योग गुरू रामदेव को योग करता देख किया योग