Charkhi Dadri News : विनेश फौगाट के साथ बड़ी साजिश, संन्यास लेना दुर्भाग्यपूर्ण: रणसिहं मान

0
100
Big conspiracy with Vinesh Phogat, retirement unfortunate: Ran Singh Mann
ग्रामीणों से मिलते पूर्व सीपीएस रणसिंह मान।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। प्रदेश के पूर्व सीपीएस रणसिंह मान ने आज कारी तोखा में ग्रामीणों से रूबरू होते हुए कहा कि पहलवान विनेश फौगाट के साथ बड़ी साजिश हुई है जिसकी उच्च जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि एक ही दिन में तीन कड़े मुकाबले जीतकर विनेश ने अपना लोहा मनवा फाईनल में प्रवेश किया था और देशवासियों को गोल्ड मेडल की बड़ी उम्मीद थी।

उन्होंने कहा कि सबके मन में बड़ा सवाल ये है कि विनेश फौगाट को अंतिम मुकाबले के बाहर कर देने के बाद भी उसे सिल्वर मेडल क्यों नहीं दिया जा रहा है इसमें इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन की भूमिका संदेह के घेरे में है।उन्होंने कहा कि जिस तरह से किसान कांग्रेस ने निमड़- बडेसरा से बाढड़ा तक बड़ी और कामयाब किसान- मजदूर सम्मान एवं न्याय पदयात्रा निकाली उसी तरह सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा की अगुवाई 20 अगस्त शाम को बाढड़ा में पदयात्रा का आयोजन होगा जिसमें जनता की ओर से हरियाणा सरकार से हिसाब मांगा जाएगा।

मान ने कहा कि जनता अनावश्यक पोर्टलों से परेशान हो गई है। हर रोज लोग धक्के खाने को मजबूर हैं। कई गांवों में पीने के पानी का संकट है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के नाम पर किसानों को लूटा जा रहा है और किसानों के खाते जबरदस्ती पैसे काट प्राइवेट बीमा कंपनियों को मालामाल बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एनएचएम, सफाई कर्मचारियों समेत अनेक संगठन अपनी मांगों को लेकर संघर्षरत है पर सरकार सत्ता के नशे में चूर है।

इस अवसर पर सरपंच राजकुमार, पूर्व सरपंच शमशेर, धन सिंह, बलवान सिंह, जिले सिंह भालोटिया, पवन श्योराण, संजीत भालोटिया, अत्तर सिंह, बीजेंद्र, लिलाराम, रणसिंह, विजय, वेदप्रकाश, मनोज पुनिया, रोशन, सिकंदर, संदीप, अशोक, रवि, कृष्ण, सुनील, सुखबीर, नसीब, बिट्टू, महिपाल, सूबे सिंह समेत अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।