Charkhi Dadri News:भूपेंद्र हुड्डा ने मुख्यमंत्री रहते खिलाड़ी, व्यापारी, किसान, मजदूर सहित सभी वर्गो का किया सम्मान  

0
95
Bhupendra Hooda respected all classes including players, businessmen, farmers, laborers while he was the Chief Minister.
पूर्व कांग्रेस प्रदेश सचिव एंव वरिष्ठ नेता जगत सिंह बाढड़ा।

(Charkhi Dadri News)बाढड़ा। विधानसभा क्षेत्र के दर्जन भर गांवों में अपने जनसंपर्क अभियान के तहत ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव एवं वरिष्ठ नेता जगत सिंह बाढड़ा ने कहा कि पिछले 10 वर्षो से लगातार पिछड़ा वर्ग के हितों से खिलवाड़ करने वाली भाजपा को अब विधानसभा चुनाव नजदीक आता देख पिछड़ा वर्ग के हित दिखने लगे है तथा वे पिछड़ा वर्ग को झूठी घोषणाओं के जाल में एक बार फिर फंसाना चाहते है। इसीलिए भाजपा ने पिछड़ा वर्ग के क्रीमिलेयर व आरक्षण से संबंधित घोषणाएं की है। लेकिन यदि भाजपा सच में पिछड़ा वर्ग की हितैषी है तो इन घोषणाओं का नोटिफिकेशन जारी कर यह साबित करें।उन्होंने 8 जुलाई को दादरी में होने वाले कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में बढ़चढक़र भाग लेने की अपील करते हुए कहा कि इसमें पूर्व मुख्यमंत्री व सीएलपी भूपेन्द्र सिंह हुड्डा और प्रदेश अध्यक्ष उदयभान कांग्रेस पार्टी की विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी की योजना व रणनीति को लेकर कार्यकर्ताओं को जरुरी संदेश देने के साथ जन कल्याण को लेकर अहम घोषणा करेंगे।

भाजपा है मुखौटों की पार्टी, जहां मौसम के अनुसार बदले जाते है मुखौटे: जगत बाढड़ा

जगत सिंह बाढड़ा ने कहा कि भाजपा में कई मुखौटों वाले नेता है, एक मुखौटा ओढकऱ हितों पर कुठाराघात करता है, दूसरा शालीनता को मुखौटा ओढकऱ हितों की रक्षा का दम भरता है। उन्होंने कहा कि पिछड़ा वर्ग सहित विभिन्न वर्गो का वास्तविक हित सिर्फ कांग्रेस ही कर सकती है। क्योंकि कांग्रेस समाज के सभी वर्गो को साथ लेकर चलने का मादा रखती है। जबकि भाजपा झूठ व बेबुनियादी दावों व घोषणाओं की सरकार है। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ही सही मायनों में पिछड़ा वर्ग की हितैषी है तथा कांग्रेस सरकार में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में इस वर्ग के लिए अनेक घोषणाएं हुई थी, जिनका गुणात्मक लाभ भी मिला, लेकिन भाजपा की सरकार बनने पर पूर्व सीएम हुड्डा द्वारा घोषित की गई घोषणाओं पर अंकुश लगाकर इस वर्ग के हितों पर प्रहार करने का काम किया गया। उन्होंने कहा कि पिछड़ा वर्ग से क्रीमिलेयर की वार्षिक आय सीमा 6 लाख रूपये कांग्रेस ने ही की थी। उन्होंने कहा कि लंबे समय तक पिछड़ा वर्ग की उपेक्षा करने वाली भाजपा को अब चुनाव में जमीन खिसकती दिखाई दे पिछड़ा वर्ग के हितों की याद आ रही है।

उन्होंने ने कहा कि भाजपा सरकार ने प्रदेश को काफी नुकसान पहुंचाया। भाजपा के 10 वर्षो के शासनकाल के दौरान खिलाड़ी, किसान, मजदूर, कर्मचारी, व्यापारी सहित सभी वर्ग अपने हकों के लिए सडक़ों पर भटकते दिखाई दिए। लेकिन सरकार ने उन्हे उनके हक देने की बजाए लाठी व डंडों के जोर पर लोकतंत्र की हत्या कर उनकी आवाज दबाने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता अब भाजपा की असलियत अच्छी तरह से पहचान चुकी है तथा आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा को सत्ता से बेदखल करने का काम करते हुए प्रदेश में एक बार फिर से भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनाएगी। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान कि वे सब मिलकर पहले कांग्रेस की सरकार चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में बनवाएं, उसके बाद सभी समस्याओं को दूर करने का एक अभियान शुरू किया जाएगा