(Charkhi dadri News) बाढड़ा। गांव लाडावास के बाबा जोहड़ वाला मंदिर में आयोजित विशाल जागरण, भंडारा व कुश्ती दंगल कार्यक्रम में क्षेत्र के हजारों श्रद्धालुओं व खेलप्रेमियों ने भागीदारी कर पूजा अर्चना में भाग लेकर प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर आयोजित कुश्ती मुकाबलों में भोलू पहलवान ने एक लाख की ईनामी कुश्ती दंगल अपने नाम किया।
बाबा जोहड़ वाला मंदिर में आयोजित विशाल जागरण, भंडारा व कुश्ती दंगल कार्यक्रम में क्षेत्र के हजारों श्रद्धालुओं ने शरीक होकर अपने परिवार की कुशल क्षेम की कामना की। कुश्ती दंगल के एक लाख के ईनामी मुकाबले में झोझू अखाड़ा के पहलवान जितेन्द्र भोलू आदमपूर विजेता, रोहित पहलवान उपविजेता बने। इसके अलावा दूसरी कुश्ती बराबरी पर छूटी जिसमें नरेन्द्र बोहरा व रोहित को 51 हजार बराबर ईनाम दिया गया। कार्यक्रम की दौड़ स्पर्धा की 1800 मीटर दौड़ में मोहन आदमपूर डाढी प्रथम, मोहित द्धितीय, सुखविंद्र कालुवाला तृतीय, 800 मीटर लड़कियों की दौड़ में मुस्कान कालुवाला प्रथम, मिनाक्षी द्वितीय, नेहा डोहका तृतीय, 800 मीटर लडक़ों की दौड़ में आकाश ढाणी माहू प्रथम, सुरेश काकड़ौली हुक्मी द्धितीय व सोनू तृतीय स्थान पर रहे।
विजेताओं को आयोजक कमेटी ने नगद राशी व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। सरपंच राजेश कुमार ने बताया कि उनके गांव में स्थित बाबा जोहड़वाला बहुत ही आस्था का केन्द्र है और प्रतिवर्ष लगने वाले मेले, भंडारे व कुश्ती दंगल में हजारों लोग शरीक होते हैं। उनके अलावा सरपंच राजेश कुमार, रोबिन, मदन कुमार, विरेन्द्र सिंह, अनिल, सतीश कुमार, अनिल मान, जयपाल सिंह, मंदीप, पवन कुमार, पूर्व सरपंच सीताराम शर्मा, कप्तान भीमसिंह द्वारका, प्रकाश पहलवान, राजेश कुमार इत्यादि मौजूद रहे।