Charkhi Dadri News : किष्कंधा में भंडारा कार्याक्रम आयोजित

0
149
Bhandara program organized in Kishkandha
गांव किष्कंधा के बालाजी आश्रम में आयोजित भंडारे में पहुंचे श्रृद्वालु।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। गांव किष्कंधा के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बालाजी आश्रम पर हवन व भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों श्रद्धाुलओं ने शिरत कर परिवार की कुशल क्षेम की कामना की तथा प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम में समाजसेवी उमेद पातुवास ने शरीक होकर धार्मिक विचारधारा का प्रचार प्रसार करने का संकल्प लिया।

प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बालाजी आश्रम किष्कंधा परिसर पर आयोजित हवन व भंडारे में भागीदारी करते हुए समाजसेवी उमेद पातुवास ने कहा कि धर्म के मार्ग पर चलकर ही मानव जीवन में परोपकार की भावना पैदा होती है जो जनकल्याण विचारधारा को बढावा देती है। इस आश्रम से मिले सद्गुणों से ही हमें दिन दुखियों की सेवा करने का सौभाग्य मिलता है। कार्यक्रम में सभी श्रद्धालुओं ने गोसेवा, नारी शक्ति सुरक्षा करने का संकल्प लिया। उनके अलावा सुरेश कोच, सर्वर सिंह, जोगेन्द्र सिंह, सुनील, रवि कुमार, राजेश, अशोक, मानसिंह, रमेश, अजय कुमार इत्यादि मौजूद रहे।