(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग हरियाणा की ओर से चलाए जा रहे विशेष प्रचार अभियान के तहत विभागीय व सूचीबद्ध भजन पार्टी ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर ग्रामीणों को भजन व गीतों के माध्यम से लोक गायन शैली में सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों की जानकारी देते हुए जागरूक कर रहीं हैं।

डीआईपीआरओ सतीश कुमार ने बताया कि एक जुलाई से शुरू हुए इस प्रचार अभियान के तहत जिला के सभी गांवों व शहरी क्षेत्रों में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए प्रस्तुति दी जा रही है। इसके अलावा आगामी दिनों में विभाग की सूचीबद्घ ड्रामा पार्टियों के माध्यम से जिला के बड़े गांव में लंबे कार्यक्रम दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि सोमवार को भी जिला के विभिन्न गांंवों में कलाकारों की टीमों ने लोक गायन शैली में प्रस्तुति दी और नागरिकों को सरकारी योजनाओं सहित सामाजिक मुद्दों को लेकर भी जागरूक किया।

इस दौरान कलाकारों ने ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण करने और नशे से दूर रहने का आह्वान भी किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग हरियाणा द्वारा हरियाणा सरकार का चार वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर विशेष प्रचार अभियान चलाया जा रहा है जो 31 जुलाई तक जारी रहेगा।