(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। जिला उपायुक्त द्वारा प्रदुषण के चलते जिले में ग्रेप 4 के तहत 23 नवंबर तक सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। उपायुक्त के आदेशों की पालना के लिए खंड शिक्षा अधिकारी जलकरण ने आधा दर्जन स्कूलों में औचक निरीक्षण किया तथा शिक्षकों को आवश्यक हिदायतें दी।प्रदूषण की बढती समस्या को देखते हुए लागू किए गए नियमों की पालना का जांच व इस दौरान छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं सुचारु रूप से चले और छोटे बच्चों को विद्यालय में ना बुलाया जाए इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णा फौगाट के निर्देश पर अधिकारियों द्वारा स्कूलों का औचक निरिक्षण किया जा रहा है।

निरिक्षण के दौरान अध्यापक उपस्थिति और डायरी चैक की गई

बाढड़ा खंड शिक्षा अधिकारी जलकरण ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय काकडौली सरदारा सहित आधा दर्जन शिक्षण संस्थाओं का औचक निरिक्षण किया। निरिक्षण के दौरान अध्यापक उपस्थिति और डायरी चैक की गई। बीईओ द्वारा स्कूल में विज्ञान प्रयोगशाला और कंप्यूटर लैब का भी अवलोकन किया गया। निरीक्षण के दौरान पाठ्यक्रम की जानकारी ली गई। शिक्षण सामग्री, पेयजल, शौचालय व अन्य संसाधनों का निरिक्षण किया ताकि, शिक्षण में किसी प्रकार की बाधा न आए।

बीईओ जलकरण ने बताया कि आगामी बोर्ड परीक्षाओं में रिजल्ट सुधार हेतु जिला स्तर और खंड से निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं। सभी सम्बंधित विद्यालय प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि घोषित अवकाश के दौरान ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से शिक्षण कार्य जारी रखा जाये। विद्यालय निरिक्षण के पश्चात स्टाफ सदस्यों की मीटिंग लेकर के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और ऑनलाइन कक्षा की स्थिति जांची। बीईओ ने निर्देश दिए कि रिजल्ट में गुणात्मक वृद्धि हो इसके लिए ब्लू-प्रिंट के अनुसार अभ्यास प्रश्न-पत्र तैयार करके छात्रों की तैयारी करवाएं। इसके अलावा पूर्व के प्रश्न-पत्रों को भी हल करवाएं। छात्रों को अधिक शिक्षण के लिए उचित माहौल प्रदान किया जाये और उनको अधिक से अधिक प्रेरित किया जाये।

यह भी पढ़ें : Charkhi Dadri News : सीएम सैनी ने सर्वश्रेष्ट विस्तारक राजेश द्वारका को सम्मानित किया