Charkhi Dadri News : बीईओ ने काकड़ौली स्कूल का औचक निरीक्षण किया

0
92
BEO conducted a surprise inspection of Kakadauli school
काकड़ौली सरदारा स्कूल में पक्षियों के लिए सकोरे रखते बीईओ जलकरण व विद्यार्थी।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। खंड शिक्षा अधिकारी जलकरण ने आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया सुविधाओं का जायजा लेकर शिक्षकों से छात्र संख्या बढाने व गर्मी में पक्षियों के लिए सकोरे रखने का आह्वान किया। गांव काकड़ौली सरदारा स्कूल में पहुंचे खंड शिक्षा अधिकारी जलकरण ने सभी स्कूली शिक्षकों के कामकाज डायरी का अवलोकन किया तथा विद्यालय में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था का जायजा लिया। इस अवसर पर शिक्षा निदेशक के आदेशानुसार प्रवेश उत्सव समारोह का आयोजन किया गया जिसमें झांकी निकाल कर सरकारी विद्यालयों में छात्र संख्या बढ़ाने पर जोर दिया गया।

खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदय ने रिक्त पद पर स्थानांतरण होने तक कोई आन्तरिक व्यवस्था करने का आश्वासन दिया। विद्यालय प्राचार्य जोगिन्द्र सिंह ने अधिकारियों का स्वागत व धन्यवाद किया। बीईओ ने बढती गर्मी को मध्यनजर रखते हुए पक्षियों के लिए सकोरे रखवाए व बच्चों को स्टाफ व अन्य सदस्यों की सहायता से स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था करवाई। कार्यक्रम में जिला हसला प्रधान विधानंद श्योराण, खण्ड समन्वयक सुन्दर पाल फौगाट, रेखा श्योराण गोपी, अंजु श्योराण काकड़ौली, प्राचार्य जोगेन्द्र सिंह, संदीप दहिया, धर्मबीर फौगाट, विक्रम सिंह, ईश्वर सिंह, अमरसिंह, भावना श्योराण, संदीप, राजेश कुमार, ज्योति श्योराण, भूपेन्द्र डीपी, राजेश श्योराण, प्रवीण, कमलेश हड़ौदी इत्यादि मौजूद रहे।

Charkhi Dadri News : चांदवास में आग लगने से घरेलू सामान जला