Charkhi Dadri News: विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को 30 जून को मिलेंगे प्रमाण पत्र

0
135
Beneficiaries of various schemes will get certificates on June 30
अधिकारियों को दिशा निर्देश देते अतिरिक्त उपायुक्त डा. जयेन्द्र सिंह।

(Charkhi Dadri News)चरखी दादरी। प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह 30 जून को पानीपत से वेब कास्टिंग के जरिए प्रदेश के विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को संबोधित करेंगे। वही जिला में जनता कालेज के सभागार भवन में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यहां पर विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी पहुंचेंगे। अधिकारी इस कार्यक्रम को लेकर सभी प्रकार की तैयारी पहले ही कर लें। यह निर्देश अतिरिक्त उपायुक्त डा. जयेन्द्र सिंह ने आज सेवा विभाग की महानिदेशक आशिमा बराड़ के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई बैठक के बाद अधिकारियों को दिए।

ग्रामीण आवास योजना के लाभार्थियों को आर्थिक सहायता सर्टिफिकेट वितरित किए जाएंगे

उन्होंने कहा कि 30 जून को जनता कालेज के सभागार भवन में मुख्यमंत्री द्वारा ग्रामीण आवास योजना के लाभार्थियों को आर्थिक सहायता सर्टिफिकेट वितरित किए जाएंगे। इसके अलावा डॉ बी आर अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना के लाभार्थियों को भी सर्टिफिकेट दिए जाएंगे। वहीं सेवा विभाग के लाभार्थियों को प्रोएक्टिव मोड पर बनी नई पेंशन के अलावा भारतीयों को सर्टिफिकेट वितरित किए जाएंगे।

उन्होंने सभागार भवन में होने वाले इस कार्यक्रम के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए कि यहां पर सभी प्रकार की तैयारी पूरी कर लें। लाभार्थियों को लाने ले जाने की व्यवस्था भी जिला प्रशासन द्वारा की जाएगी। इसी प्रकार सभागार भवन में सभी लाभार्थियों को फूड पैकेट भी दिए जाएंगे।

कार्यक्रम स्थल पर साफ सफाई तथा बिजली पानी से संबंधित व्यवस्थाएं ठीक हों

बैठक में जिला परिषद के सीईओ प्रदीप कौशिक ने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर साफ सफाई तथा बिजली पानी से संबंधित व्यवस्थाएं ठीक हों और आयोजन के दौरान कियी भी प्रकार की परेशानी ना आए। जिन अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं, उनको गंभीरता से लेते हुए निभाएं।