Charkhi Dadri News : लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए सजगता बरतें

0
148
Be vigilant to strengthen democracy
गांव काकड़ौली हठ्ी में मतदान सजगता रैली निकालते विद्याथी।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। लोकतंत्र की ताकत को पहचाने और अपना मताधिकार का प्रयोग करें इसके लिए स्वीप टीम बाढड़ा द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर ग्रामीणों और युवाओं को मतदान को लेकर सजग किया जा रहा है। टीम द्वारा बताया जा रहा है कि मतदान ही एक ऐसा माध्यम है जो आम आदमी की आवाज बन सकता है। अपनी आवाज को बुलंद करने के लिए सभी मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए।

स्वीप टीम द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी जलकरण की अगुवाई में विधानसभा क्षेत्र के गांव काकडौली हट्टी, काकडौली सरदारा और काकडौली हुक्मी में ग्रामीणों और छात्रों को मतदान के महत्व से अवगत करवाया और 5 अक्टूबर को अधिक से अधिक मतदान में भागीदारी के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर बीईओ जलकरण ने अपने संबोधन में बताया कि पिछले लोकसभा चुनावों के दौरान काफी संख्या में मतदाता अपना वोट डालने बूथ पर नहीं पहुंचे थे।

विधानसभा चुनावों के दौरान कई बार मताधिकार का प्रयोग न करने वाले मतदाताओं की संख्या विजेता प्रत्यासी को प्राप्त कुल मतों से भी अधिक होती है। यह आंकड़े स्वस्थ लोकतंत्र के लिए बाधक हैं। इसलिए मतदान के दिन सभी मतदाता घर से निकल कर मतदान केंद्र तक पहुंच कर मतदाता होने की जिम्मेदारी निभाएं। टीम द्वारा इस अवसर पर छात्रों को मोबाइल हेल्पलाइन एप, केवाईसी एप और सी-विजिल एप के प्रयोग के बारे में जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर स्वीप टीम सदस्य हरपाल आर्य, सुंदरपाल फौगाट, वीरेंद्र, विद्यानंद आदि उपस्थित रहे।