Charkhi Dadri News : खेल हों या शैक्षिक स्पर्धा, हमारी बेटियां किसी से कम नहीं: दलीप सिंह सांगवान

0
127
Be it sports or academic competition, our daughters are no less than anyone: Dalip Singh Sangwan
लाडावास की यूपीएससी परिक्षा में देशसभर में द्धितीय रहने वाली अर्पणा को सम्मानित करते किसान नेता दलीप सिंह सांगवान।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। लाडावास गांव की बेटी अर्पणा गिल के ईपीएफओ में सहायक कमिश्नर पद पर चुने जाने के अवसर पर संयुक्त किसान मोर्चा कि टीम बधाई देने के लिए उनके पैतृक आवास पहुंची व बेटी को शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर मोर्चा संयोजक दलीप सिंह सांगवान ने बताया कि खेल हो या शैक्षिक प्रतियोगिता, हमारी बेटियां किसी से कम नहीं। खेलों में हरियाणा की बेटियों का पूरे विश्व में डंका बज रहा है। इसी तर्ज पर शैक्षिक क्षेत्र में भी हमारी बेटियां परचम लहरा रही हैं।

बेटी अर्पणा गिल का राष्ट्र स्तर की प्रतियोगी परिक्षा कि मार्फत सहायक कमिश्नर के पद पर चुना जाना इस बात का जीवंत उदाहरण है। अर्पणा के सिर पर बाप का साया न होने के बावजूद यह उपलब्धि हासिल की है। मां कुशल गृहणी के साथ डेयरी का काम करती हैं।

अर्पणा ने +2 तक कि शिक्षा बीपीएस भिवानी से ली है। तदुपरांत एमसीएम डीएवी कालेज चंडीगढ से बीएससी करने के बाद 2017 में एक साल राजेंद्रनगर दिल्ली में कोचिंग ली। बाद में स्वयं पढाई जारी रखते हुए यह मुकाम हासिल किया है। अर्पणा इसके लिए बधाई की पात्र है व अन्य बेटे बेटियों के लिए रोल मॉडल बन कर आई है। उन्होने प्रदेश व इस क्षेत्र के अन्य युवाओं से अर्पणा से प्रेरणा लेकर आगे बढने की अपील की।